11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजपा में ही कार्यकर्ता बन सकता है राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री : लक्ष्मण गिलुवा

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता भी राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी का शीर्ष पद प्राप्त कर सकता है. भाजपा ही केवल लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद से ग्रसित है. श्री गिलुवा ने यह बातें अनिल महतो टाइगर के सदस्यता […]

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता भी राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी का शीर्ष पद प्राप्त कर सकता है. भाजपा ही केवल लोकतांत्रिक पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद से ग्रसित है.
श्री गिलुवा ने यह बातें अनिल महतो टाइगर के सदस्यता ग्रहण के अवसर पर कही. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को कांके के जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
श्री गिलुवा ने कहा कि दिनानुदिन भाजपा के प्रति जनता का रुझान बढ़ता जा रहा है. राज्य और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के विकास कार्यक्रमों से प्रभावित है. पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पुन: पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र और राज्य में सरकार बनायेगी. सांसद राम टहल चौधरी ने कहा कि अनिल महतो की घर वापसी हुई है.
इनका परिवार जनसंघ काल से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से लगातार जुड़ा रहा है. श्री अनिल महतो ने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मुझे और हमारे सहयोगी कार्यकर्ताओं को काफी अच्छा लग रहा है. ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने अनिल महतो समेत अन्य कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए मोबाइल से सदस्यता ग्रहण करायी.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, विधायक जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, जवाहर पासवान, चुनींद्र महतो, नसीब लाल महतो, नरेंद्र कुमार, पप्पू महतो, जग लाल महतो, अनिल कुमार महतो, कैलाश महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें