Advertisement
रांची : हर हाल में जपला सीमेंट फैक्टरी चलायेंगे : उपेंद्र
रांची : झारखंड की बंद पड़ी जपला सीमेंट फैक्टरी को पटना हाइकोर्ट की नीलामी में उपेंद्र निखिल हाइटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल कर लिया है. कंपनी के प्रोपराइटर उपेंद्र सिंह ने कहा है कि झारखंड सरकार यदि सहयोग करे, तो वह प्लांट को फिर से चालू करना चाहते हैं. उद्योग सचिव विनय चौबे और […]
रांची : झारखंड की बंद पड़ी जपला सीमेंट फैक्टरी को पटना हाइकोर्ट की नीलामी में उपेंद्र निखिल हाइटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल कर लिया है. कंपनी के प्रोपराइटर उपेंद्र सिंह ने कहा है कि झारखंड सरकार यदि सहयोग करे, तो वह प्लांट को फिर से चालू करना चाहते हैं.
उद्योग सचिव विनय चौबे और उद्योग निदेशक के रविकुमार के साथ उनकी पिछले दिनों बैठक हुई थी. अधिकारियों ने उन्हें विस्तृत योजना लेकर आने का सुझाव दिया. अगली बैठक 25 जुलाई को होगी. इस बैठक में वह बतायेंगे कि सरकार से उन्हें क्या सहयोग चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि हर हाल में वह जपला सीमेंट फैक्टरी को चालू करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इसे चालू करने को लेकर गंभीर हैं.
गौरतलब है कि पटना हाइकोर्ट द्वारा जपला सीमेंट फैक्टरी की मशीन एवं प्लांट के लिए उपेंद्र निखिल हाइटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने 12 करोड़ 56 लाख की बोली लगाकर प्राप्त किया है. 1991 से बंद पड़ी जपला सीमेंट फैक्टरी के मजदूरों के बकाये वेतन का भुगतान इस राशि से किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement