केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल

रांची. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के रांची आगमन पर मंगलवार को झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट प्रांगण में उनसे मिला. चेंबर सदस्यों ने कहा कि झारखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में गो-डाउन, अस्पताल, मैरिज हॉल सहित अन्य को ऑक्शन के माध्यम से भूमि आवंटित की जा रही है. लघु उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 8:02 AM
रांची. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के रांची आगमन पर मंगलवार को झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट प्रांगण में उनसे मिला. चेंबर सदस्यों ने कहा कि झारखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में गो-डाउन, अस्पताल, मैरिज हॉल सहित अन्य को ऑक्शन के माध्यम से भूमि आवंटित की जा रही है.
लघु उद्योग ऑक्शन में इन सेक्टर्स से अधिक पैसा देने में असमर्थ हैं. इस परिस्थिति में लघु उद्यमी कहां जायें, यह चिंतनीय है. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नीति में निहित त्रुटियों के कारण राज्य का एमएसएमइ क्षेत्र अत्यधिक प्रभावित हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी, कार्यकारिणी सदस्य दीपक मारू, सदस्य अजय भंडारी, बिनोद तुलस्यान, अरुण छावछरिया, आरपी शाही व सुरेंद्र सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version