25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : व्यवसायियों से रुपये लूटने की योजना बना रहे हैं अपराधी

रांची : राजधानी में अपराधी व्यवसायी और जमीन कारोबारियों से लाखों रुपये लूटने की योजना बना रहे हैं. इस बात की सूचना मिलने के बाद सीआइडी आइजी और राजी रेंज के डीआइजी ने इसे गंभीरता से लिया है. घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्क है. इसके लिए सीआइडी आइजी से सूचना मिलने के […]

रांची : राजधानी में अपराधी व्यवसायी और जमीन कारोबारियों से लाखों रुपये लूटने की योजना बना रहे हैं. इस बात की सूचना मिलने के बाद सीआइडी आइजी और राजी रेंज के डीआइजी ने इसे गंभीरता से लिया है. घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्क है.
इसके लिए सीआइडी आइजी से सूचना मिलने के बाद रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने इससे संबंधित रिपोर्ट एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता को भेजी है, ताकि सूचना का सत्यापन किया जा सके. इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को सूचना मिली है कि रांची जिला क्षेत्र में अपराधकर्मी अमजद उर्फ मुन्ना, मुर्शिद, मोबिन, विक्की, डब्लू (सभी रांची निवासी) एवं शाहरूख बुंडू/पतरातू में लूट की योजना बना रहा है. इन अपराधकर्मियों की गतिविधि बुढ़मू, पिठोरिया, दलादली, कटहल मोड़, आइटीआइ, पिस्का मोड़, अरगोड़ा हरमू इलाके में होने की बात सामने आयी है. घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले अपराधी के पास पहले से 7.65 बोर की पिस्टल, दो देशी पिस्टल और 15 राउंड गोली हैं.
अपराधियों ने वैसे व्यवसायी और जमीन कारोबारियों को टारगेट कर रखा है, जो लाखों रुपये की निकासी या बैंक में पैसे जमा करने जाते हैं.
अपराधियों के पास एक तेज रफ्तार बाइक भी है. इसका उपयाेग घटना को अंजाम देने में किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में बैंक से रुपये लेकर जाने या बैंक में पैसा जमा करने के लिए जाने के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में घटना हो चुकी है. पूर्व में इस तरह की घटना को अंजाम देने के पीछे कोड़हा गिरोह के अपराधी और रांची के स्थानीय अपराधियों का नाम सामने आ चुका है. इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें