धर्म परिवर्तन से किया इनकार तो दी जान से मारने की धमकी

हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया मुसलिम मुहल्ला निवासी महबूब खान को धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामले में न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है. शिकायतवाद के अनुसार महबूब खान के पड़ोस में पतरस नामक एक व्यक्ति रहता है. वह महबूब खान का धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 8:05 AM
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया मुसलिम मुहल्ला निवासी महबूब खान को धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
मामले में न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है. शिकायतवाद के अनुसार महबूब खान के पड़ोस में पतरस नामक एक व्यक्ति रहता है. वह महबूब खान का धर्म परिवर्तन कराना चाहता है. वह आरोपी महबूब खान की पत्नी को अपने विश्वास में ले चुका है. अब वह महबूब खान पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती है. लेकिन महबूब खान धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं है. जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया, तब उसे जाने से मारने की धमकी दी गयी.
महबूब खान के शिकायतवाद के अनुसार वह पूर्व में मामले को लेकर एसएसपी के पास लिखित शिकायत कर चुका है. उसने बताया है कि वह पेशे से ऑटो मैकेनिक है. वह किसी तरह अपने और अपने परिवार का जीवन-यापन कर रहा है. आरोपी उसकी अनुपस्थिति में भी उसके घर आता है. आरोपी ने महबूब खान की हत्या कर लाश गायब करने की धमकी दी है. महबूब खान ने कहा कि आरोपी हमेशा उससे कहता है कि जब तक वह धर्म परिवर्तन नहीं कर लेगा, तब तब उसके साथ ऐसा ही होता रहेगा. महबूब खान ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version