रांची : उग्रवादी अखिलेश की खोज में नगड़ी व कर्रा बॉर्डर में छापेमारी
रांची : पीएलएफआइ उग्रवादी अखिलेश गोप और उसके दस्ता के सदस्यों की तलाश में मंगलवार को पुलिस की टीम ने चेटे, गढ़सूल सहित नगड़ी और कर्रा के बॉर्डर इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जंगल से लावारिस हालत में एक बाइक बरामद की है. पुलिस को आशंका है कि बाइक संभवत: पीएलएफआइ के […]
रांची : पीएलएफआइ उग्रवादी अखिलेश गोप और उसके दस्ता के सदस्यों की तलाश में मंगलवार को पुलिस की टीम ने चेटे, गढ़सूल सहित नगड़ी और कर्रा के बॉर्डर इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जंगल से लावारिस हालत में एक बाइक बरामद की है. पुलिस को आशंका है कि बाइक संभवत: पीएलएफआइ के किसी उग्रवादी की होगी.
पुलिस बाइक के मालिक के बारे में पता लगा रही है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर इलाके में पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी शुरू की गयी है. छापेमारी में एएसपी अभियान, नगड़ी थाना प्रभारी, तुपुदाना ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस को छापेमारी के दौरान यह सूचना मिली कि अखिलेश गोप का दस्ता कर्रा इलाके के जंगल में रह रहा है.