रांची : ओपीडी, इमरजेंसी और ओटी के लिए अलग ड्यूटी रोस्टर बनेगा
भाड़ा बढ़ोतरी का एचइसी के दुकानदारों ने किया विरोध रांची : जगन्नाथ नगर व्यवसायी महासंघ की बैठक मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी प्रबंधन द्वारा दुकानों का भाड़ा बढ़ोतरी के संबंध में एकतरफा निर्णय का विरोध किया गया. दुकानदारों ने बढ़े हुए भाड़े के विरोध व्यक्त किया […]
भाड़ा बढ़ोतरी का एचइसी के दुकानदारों ने किया विरोध
रांची : जगन्नाथ नगर व्यवसायी महासंघ की बैठक मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी प्रबंधन द्वारा दुकानों का भाड़ा बढ़ोतरी के संबंध में एकतरफा निर्णय का विरोध किया गया.
दुकानदारों ने बढ़े हुए भाड़े के विरोध व्यक्त किया और सुबोधकांत सहाय से इस मामले में प्रबंधन एवं व्यवसाय महासंघ के बीच वार्ता में मध्यस्थता करने की बात कही. श्री सहाय ने कहा कि भाड़े में जो अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. उस पर त्रिपक्षीय वार्ता कर समाधान करेंगे. श्री सहाय ने एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से फोन पर बात की और दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया.
पहले भी एचइसी ने बढ़ाया था भाड़ा : मालूम हो कि पूर्व में भी जब एचइसी प्रबंधन द्वारा भाड़े में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी थी, तो श्री सहाय के मध्यस्थता से ही भाड़े का निर्धारण हुआ था. उस समझौता पत्र में यह भी अंकित किया गया था कि आनेवाले दिनों में जब भी भाड़े में वृद्धि की जायेगी, उसमें व्यवसायी महासंघ एवं एचइसी प्रबंधन के बीच वार्ता होने के बाद ही निर्धारण किया जायेगा. बैठक में बिरेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे.