Advertisement
एक सुपरवाइजर का वेतन काटने और दूसरे को काम से हटाने का आदेश
नगर आयुक्त ने किया नौ वार्डों का मुआयना, कहीं भी नाली साफ नहीं मिली, घास भी नहीं कटी थी रांची : नगर आयुक्त डाॅ शांतनु अग्रहरि ने मंगलवार को वार्ड-8, 10, 11, 12, 13, 16, 17, 18 और 22 की सफाई का जायजा लिया. उन्हें नालियों की सफाई और कचरे के उठाव से जुड़ी कई […]
नगर आयुक्त ने किया नौ वार्डों का मुआयना, कहीं भी नाली साफ नहीं मिली, घास भी नहीं कटी थी
रांची : नगर आयुक्त डाॅ शांतनु अग्रहरि ने मंगलवार को वार्ड-8, 10, 11, 12, 13, 16, 17, 18 और 22 की सफाई का जायजा लिया. उन्हें नालियों की सफाई और कचरे के उठाव से जुड़ी कई खामियां मिली, जिसके बाद उन्होंने वार्ड-10 के सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर का वेतन काटने का फरमान जारी कर दिया. वहीं, वार्ड-22 के सुपरवाइजर को काम से हटाने का आदेश दिया.
नगर आयुक्त का निरीक्षण सुबह सात बजे से शुरू हुआ. वे बारी-बारी से हर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि किसी भी वार्ड में न तो नाली की सफाई हुई है और न ही घास की कटाई करायी गयी है. इससे नाराज नगर अायुक्त ने वार्ड-10 के सुपरवाइजर धीरज कुमार के वेतन से 25% की कटौती एवं जोनल सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार के वेतन में 10% कटौती का आदेश दिया. वहीं, वार्ड नंबर-22 में सफाई की हालत खराब देखकर नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर सिकंदर कुमार को सेवा से हटाने का आदेश जारी कर दिया.
रांची एमएसडब्ल्यू पर 2000 रुपये जुर्माना
वार्ड नंबर-22 के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अपर बाजार पहुंचे. उन्होंने पाया कि यहां सुबह नौ बजे तक कचरे का उठाव नहीं हुआ है. इसके बाद नगर आयुक्त ने रांची एमएसडब्ल्यू पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. गौर तलब है कि इस वार्ड का कचरा उठाने की जिम्मेदारी रांची एमएसडब्ल्यू के नागाबाबा खटाल स्थित मिनी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के अधीन है.
नामकुम रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश
नगर आयुक्त ने कांटाटोली से नामकुम जानेवाली सड़क में पुल के समीप ईंट-बालू बेचने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया है. कहा है कि अगर कोई अपना वाहन सड़क पर खड़ा करके छोड़ देता है, तो उस वाहन मालिक पर जुर्माना लगायें. नगर आयुक्त ने इसके अलावा ऑर्किड अस्पताल एवं संत अलोइस स्कूल द्वारा निगम को सौंपे गये गिफ्ट डीड को अधिग्रहित करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement