रांची : 10 लाख रुपये मुआवजे की अनुशंसा की जायेगी : शरण

रांची : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण तुपुदाना की दो युवतियों के साथ पिछले दिनों हुई रेप की घटना की जानकारी लेने नामकुम स्थित आवास पर पहुंचीं. अध्यक्ष सहित अायोग की अन्य सदस्यों ने वहां पीड़िता और उनके परिजन से विस्तृत जानकारी हासिल की. आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने घटना पर चिंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 8:49 AM
रांची : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण तुपुदाना की दो युवतियों के साथ पिछले दिनों हुई रेप की घटना की जानकारी लेने नामकुम स्थित आवास पर पहुंचीं. अध्यक्ष सहित अायोग की अन्य सदस्यों ने वहां पीड़िता और उनके परिजन से विस्तृत जानकारी हासिल की.
आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने घटना पर चिंता जाहिर की. कहा कि इस घटना को परिचित ने ही अंजाम दिया है. दोनों पीड़िता में एक नाबालिग व एक बालिग है.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी रेप की पीड़िता को मुआवजा देने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में आयोग पीड़िता को मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रही है.
वे दोनों पीड़िता को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से आग्रह करेंगी. इसके लिए सरकार को आयोग की तरफ से अनुशंसा पत्र भेजा जायेगा. साथ ही दोनों पीड़िता को आयोग हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास करेगा. अध्यक्ष ने युवतियों व महिलाअों से आग्रह किया है कि वे किसी के बहकावे में न आयें.