रांची : चार राजकीय पॉलिटेक्निक में रखे जायेंगे पार्ट टाइम लेक्चरर

रांची : राज्य के चार राजकीय पॉलिटेक्निक में पार्ट टाइम लेक्चरर (अंशकालीन व्याख्याता) रखने का निर्णय लिया गया है. उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा, साहेबगंज, जगन्नाथपुर और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका में पार्ट टाइम लेक्चरर (शैक्षणिक सत्र 2018-19) के लिए रखेगा. इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 8:49 AM
रांची : राज्य के चार राजकीय पॉलिटेक्निक में पार्ट टाइम लेक्चरर (अंशकालीन व्याख्याता) रखने का निर्णय लिया गया है. उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा, साहेबगंज, जगन्नाथपुर और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका में पार्ट टाइम लेक्चरर (शैक्षणिक सत्र 2018-19) के लिए रखेगा.
इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते हैं. साक्षात्कार 27 जुलाई को दिन के 10 बजे से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कार्यालय में लिया जायेगा. यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी. साथ ही किसी भी समय बिना कारण बताये हटाया जा सकता है.
इन कॉलेजों में यांत्रिक अभियंत्रण, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी और गणित विभाग में लेक्चरर रखे जायेंगे. नियुक्त व्याख्याता को पढ़ाने के अलावा प्रश्न पत्र का चयन, उत्तरपुस्तिकाअों का मूल्यांकन व संस्थान द्वारा पठन-पाठन से संबंधित सौंपे गये अन्य कार्य भी करने होंगे. नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से होगी. पार्ट टाइम लेक्चरर के रूप में एक वर्ष के लिए कार्य करने होंगे.
सरकार द्वारा स्वीकृति 400 रुपये प्रति व्याख्यान की दर से अधिकतम 60 वर्ग कार्य प्रतिमाह पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किया जायेगा. लगातार 14 दिनों तक कार्य से अनुपस्थित रहने पर संबंधित व्याख्याता नियमित नियुक्ति के हकदार नहीं होंगे. महिला व अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी. अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष रहेगी.

Next Article

Exit mobile version