रांची : मनमानी बंद करे निगम, वरना सड़क पर उतरेंगे व्यापारी : चेंबर

रांची : झारखंड चेंबर के सदस्यों ने बुधवार को रांची नगर निगम के मुख्य गेट पर गांधीगीरी करते हुए प्रतिनिधियों को गुलाब फूल देकर अपनी समस्याएं बतायीं. साथ ही चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने मनमानी बंद नहीं की और व्यवसायी हित के मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की, तो व्यवसायी सड़कों पर उतरेंगे. चेंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 8:53 AM
रांची : झारखंड चेंबर के सदस्यों ने बुधवार को रांची नगर निगम के मुख्य गेट पर गांधीगीरी करते हुए प्रतिनिधियों को गुलाब फूल देकर अपनी समस्याएं बतायीं.
साथ ही चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने मनमानी बंद नहीं की और व्यवसायी हित के मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की, तो व्यवसायी सड़कों पर उतरेंगे. चेंबर के नागरिक सुविधा उप समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय ने कहा कि निगम अपनी मरजी से टैक्स लगा रहा है. कुछ माह से नगर निगम लगातार व्यवसायियों को नियम व कानून की आड़ में परेशान कर रहा है. कभी पॉलिथीन को लेकर दुकानें सील की जाती हैं, तो कभी दुकानें खोलने के एवज में जुर्माना लिया जाता है.
चेंबर सदस्यों ने कहा कि होल्डिंग टैक्स, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिससे आमलोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी त्रस्त है. मुख्यमंत्री ने चेंबर के आवेदन पर ट्रेड लाइसेंस की अवधि को एक साल से बढ़ा कर पांच साल किया. लेकिन, निगम एवं स्पैरो ने जुर्माना का नया तरीका निकाला है. जिसका व्यापार वर्ष 1980 से स्थापित है, तो उसका जुर्माना भी उसी वर्ष से तय किया जा रहा है. गांधीगीरी में चेंबर के सदस्य रोहित पोद्दार, को-चेयरमेन अमित शर्मा, उपाध्यक्ष सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version