रांची विवि में तीसरी बार बढ़ी फॉर्म जमा करने तिथि
30 जुलाई को जारी होगी पहली सूची, 27 अगस्त से कक्षा शुरू
रांची : रांची विश्वविद्यालय में नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि तीसरी बार बढ़ायी गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया. पहले 17 जुलाई तक नामांकन फॉर्म जमा होना था. विद्यार्थी अब फॉर्म 23 जुलाई तक जमा कर सकेंगे.
नामांकन के लिए फर्स्ट लिस्ट 30 जुलाई को जारी की जायेगी. फर्स्ट लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थी छह अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिए सेकेंड लिस्ट 11 अगस्त को जारी की जायेगी. सेकेंड लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थी 18 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं.
इसके बाद भी अगर सीट रिक्त रहती तो उस पर 24 अगस्त तक नामांकन लिया जायेगा. स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षा 27 अगस्त से शुरू होगी. विद्यार्थी नामांकन फॉर्म चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में 18 जून से नामांकन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
इसके बाद फॉर्म जमा करने की तिथि तीन बार बढ़ायी गयी है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए ऑफलाइन भी आवेदन जमा करने की सुविधा दी गयी थी. विश्वविद्यालय में लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का ऑफलाइन जमा किया गया फॉर्म अब तक आॅनलाइन नहीं हो सका है. विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग में आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है.
23 जुलाई तक :ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं
30 जुलाई : फर्स्ट एडमिशन लिस्ट जारी
छह अगस्त : फर्स्ट लिस्ट के एडमिशन लेने की अंतिम तिथि
11 अगस्त : एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी
18 अगस्त : दूसरे लिस्ट के एडमिशन की अंतिम तारीख
24 अगस्त : शेष बची हुई सीटों पर एडमिशन
27 अगस्त : क्लास शुरू