profilePicture

10 आदिवासी जोड़े एक दूजे के हुए

सरना रीति-रिवाज से कराया गया विवाह मांडर : प्रखंड के कनभीठा गांव में शुक्रवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 10 आदिवासी जोड़ों का सरना रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया. गांव के सरना समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुकरा उरांव के नेतृत्व में कनभीठा गांव के विकास उरांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 8:55 AM
सरना रीति-रिवाज से कराया गया विवाह
मांडर : प्रखंड के कनभीठा गांव में शुक्रवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 10 आदिवासी जोड़ों का सरना रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया. गांव के सरना समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुकरा उरांव के नेतृत्व में कनभीठा
गांव के विकास उरांव व सुषमा उरांव, चुमनु उरांव व प्रतिमा उरांव, सुनील उरांव व बीना उरांव, अजय उरांव व फुलकुमारी उरांव, छोटन उरांव व खुशबू उरांव, तेंबा उरांव व लाली उरांव, विकास उरांव व सुनीता उरांव, रंथू उरांव व जतरी उरांव, संदीप उरांव व उर्मिला उरांव तथा संजय उरांव व परदेशिया उरांव वैवाहिक बंधन में बंधे. वर-वधू को आयोजकों की ओर से शादी का जोड़ा भी उपलब्ध कराया गया. बाद में सामूहिक रूप से विवाह स्थल से नवविवाहित जोड़ों को विदा किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत की मुखिया सुजाता टोप्पो, जतरू पहान, शनि पहान, भूखला महतो, भीखू महतो, सारू मुंडा, सितारी बिरसा उरांव, पनभरा गंगू उरांव, भंगा उरांव, रामू उरांव, लोथे उरांव, संजय उरांव, उदय उरांव, मेरी लकड़ा, बोधना उरांव, मंगरा उरांव, जतरू उरांव, सुका उरांव, लखन उरांव, गंगा उरांव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version