रांची : रिम्स में शुरू होगा ब्रिज कोर्स जीएनएम कर पायेंगी पढ़ाई

रांची : झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) के तहत शुरू किये गये ब्रिज कोर्स की पढ़ाई अब रिम्स में होगी. यह कोर्स छह माह का होगा, जिसमें जीएनएम व बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी छात्राओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. कोर्स में नामांकन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (जेसीइसीइ) के तहत लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 9:02 AM
रांची : झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) के तहत शुरू किये गये ब्रिज कोर्स की पढ़ाई अब रिम्स में होगी. यह कोर्स छह माह का होगा, जिसमें जीएनएम व बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी छात्राओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. कोर्स में नामांकन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (जेसीइसीइ) के तहत लिया जायेगा.
रिम्स में 60 सीट का यह कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. शुक्रवार को कोर्स के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप से मुलाकात की. यह कोर्स पीएसएम विभाग के सहयोग से संचालित होगा, जिसकी जिम्मेदारी डॉ देवेश कुमार को दी गयी है. रिम्स में संचालित जीएनएम व बीएससी कोर्स करने के बाद छात्राओं को इस ब्रिज कोर्स में नामांकन लेने का मौका मिलेगा.
नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्स करने के बाद छात्राएं हेल्थ सेंटर में सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनेंगी. सरकार की यह मंशा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सेवा लोगों को मुहैया करायी जाये. बीमारी की गंभीरता को पहचान कर समय पर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाये.

Next Article

Exit mobile version