Advertisement
राज्यपाल ने की उच्च शिक्षा सचिव व निदेशक के साथ बैठक, हुई चर्चा
यूजीसी के पत्र व राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की गयी रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राज्य के उच्च शिक्षा सचिव राजेश शर्मा व उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान के साथ राजभवन में बैठक की. इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन […]
यूजीसी के पत्र व राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की गयी
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राज्य के उच्च शिक्षा सचिव राजेश शर्मा व उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान के साथ राजभवन में बैठक की. इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण, राज्यपाल के अोएसडी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्य रूप से असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के मामले में केंद्र सरकार व यूजीसी के निर्देश पर चर्चा की गयी, जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोकने के लिए कहा गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति को बताया गया कि यूजीसी ने सभी विवि को सीधे पत्र भेज दिया है. विवि द्वारा शीघ्र ही आयोग को पत्र भेजा जायेगा.
बैठक में कुलाधिपति ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अब तक किये गये कार्यों की भी समीक्षा की. इसमें शिक्षकों की प्रोन्नति सहित शिक्षकेतर कर्मियों को एमसीपी का लाभ देने के संबंध में विभाग द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. इसमें बताया गया कि मामला वित्त विभाग के पास पहुंच गया है. विभाग द्वारा सीसीआर/एपीआर के प्रारूप की स्वीकृति पर चर्चा की गयी. 51 जनजातीय शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित मामले की समीक्षा की गयी,
बताया गया कि इससे संबंधित प्रस्ताव विधि विभाग के पास है. नये विवि में पद सृजन सहित रांची विवि में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के लिए अलग-अलग विभाग खोलने, वित्त रहित से वित्त सहित पद में परिवर्तन से संबंधित ड्राफ्ट व नियम-परिनियम प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. बताया गया कि इससे संबंधित प्रस्ताव वित्त विभाग के पास है. बैठक में शीघ्र ही सभी विवि के कुलपतियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement