रांची : सुबह से ही कटी बिजली इनवर्टर भी जवाब दे गये
बिजली कटते ही इंगेज हो गये अधिकारियों के फोन रांची : राजधानी में शुक्रवार को बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. शहर के बड़े हिस्से को करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं मिली. बिजली के अभाव में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिला, जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई. वहीं घरों और […]
बिजली कटते ही इंगेज हो गये अधिकारियों के फोन
रांची : राजधानी में शुक्रवार को बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. शहर के बड़े हिस्से को करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं मिली. बिजली के अभाव में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिला, जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई. वहीं घरों और दुकानों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गया. इससे परेशानी अौर बढ़ गयी.
उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि एक तरफ जीरो पावर कट की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर एक खराबी आने पर उसे दुरुस्त करने में घंटों समय लग रहा है. सुबह आठ बजे के बाद से गुल हुई बिजली शाम 6:30 बजे के बाद आयी. ऐसे में पूरा दिन बरबाद हो गया. उपभोक्ताअों ने कहा कि बिजली कटने के बाद से ही वे लगातार संबंधित सब स्टेशन के अधिकारियों को फोन करके परेशान हैं, लेकिन उनका फोन इंगेज मिल रहा है. इस कारण पता भी नहीं चल पा रहा था कि आखिर कब बिजली आयेगी.
अपार्टमेंटों और मॉल में जेनेरेटर बने सहारा
बिजली के अभाव में उमस भरी गर्मी के कारण फ्रिज आदि नहीं चलने से लोगों के खाने तक के सामान भी खराब हो गये. वहीं, अपार्टमेंट और मॉल आदि में दिन भर जेनेरेटर के सहारे बिजली उपलब्ध करायी गयी. लगातार बिजली गुल रहने से छोटे-छोटे व मध्यमवर्गीय दुकानदार परेशान हो गये. वहीं, बड़े दुकानदारों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
ऐसा रहा शहर का हाल
हरमू इलाके के उपभोक्ताअों की शिकायत थी कि उन्हें सुबह छह बजे से ही बिजली नहीं मिल रही है. राजभवन सब स्टेशन के पहाड़ी सहित अन्य फीडर से उपभोक्ता ने कई बार बिजली आने-जाने की शिकायत करते रहे. डोरंडा, परासटोली, हिनू, साकेत नगर, पीएचइडी कॉलोनी, हरा टांड, हुंडरू, बिरसा चौक सहित बड़े इलाके में भी घंटों बिजली बाधित रही. कांके सब स्टेशन से जुड़े इलाकों को भी देर शाम तक बिजली नहीं मिली थी.
अरसंडे सहित अन्य इलाकों में रात आठ बजे के बाद भी बिजली नहीं मिली थी. रातू, रिंग रोड, दलादली सहित अन्य ग्रामीण इलाके में उपभोक्ता ने सुबह आठ बजे के बाद से बिजली बंद रहने की बात कही. उनका कहना था कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी देर के लिए बिजली बंद थी. केतारी बागान स्वर्णरेखा नगर में पांच-छह घंटे से बिजली बंद थी. हरिहर सिंह रोड के कई इलाके में उपभोक्ता ने दिन के दो बजे से बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. बूटी मोड़, अोरमांझी, टाटीसिल्वे, एचइसी, तुपुदाना, अरगोड़ा, कडरू, पुंदाग, कटहल मोड़, इटकी रोड, पिस्का मोड़ सहित अन्य बड़े इलाके के उपभोक्ताओं की भी यही शिकायत थी.
एयरपोर्ट में 10 घंटे तक चला जेनेरेटर विमानों के परिचालन पर नहीं पड़ा असर
राजधानी में सुबह 8.30 बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने का असर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विमान परिचालन पर खासा नहीं दिखा. एयरपोर्ट में करीब 10 घंटे से अधिक समय तक जेनेरेटर के जरिये बिजली की व्यवस्था सुचारु ढंग से संचालित की जाती रही. मुख्य टर्मिनल की बायीं ओर एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से तीन बड़ी क्षमता के जेनेरेटर लगाये गये हैं. इससे ही पूरे रनवे की बिजली, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, टर्मिनल भवन में आगमन और विमानों के डिपार्चर की सारी इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था को चालू रखा गया.