जटिल ऑपरेशन के बाद निकाली गयी सिर से गोली

रांची: रिम्स के न्यूरो सजर्न डॉ सीबी सहाय की टीम ने ढ़ाई घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर पलामू के हैदर नगर निवासी इरशाद अंसारी (45 वर्ष) की कनपट्टी में लगी गोली निकाली. टीम में डॉ ज्ञानी व डॉ चैती शामिल थे. डॉ सहाय ने बताया कि दाहिनी ओर कनपट्टी में सटा कर गोली मारी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 8:18 AM

रांची: रिम्स के न्यूरो सजर्न डॉ सीबी सहाय की टीम ने ढ़ाई घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर पलामू के हैदर नगर निवासी इरशाद अंसारी (45 वर्ष) की कनपट्टी में लगी गोली निकाली. टीम में डॉ ज्ञानी व डॉ चैती शामिल थे. डॉ सहाय ने बताया कि दाहिनी ओर कनपट्टी में सटा कर गोली मारी गयी थी,जो बांयी ओर खोपड़ी में फंसी हुई थी.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान खोपड़ी खोलने के कारण गोली इधर-उधर घुमने लगती है. सी-आर्म मशीन से गोली का सही स्थान देख कर गोली निकाली गयी. इस ऑपरेशन में काफी सावधानी बरतनी पड़ी. जिस हिस्से में गोली मारी गयी थी, उस हिस्से के छेद को भी साफ किया गया. गोली लगने से सिर की कई हड्डी टूट गयी थी. उसे भी ठीक किया गया. मरीज को न्यूरो सजर्री के आइसीयू में रखा गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉ उसे वेट एंड वाच में रखे हुए हैं.

क्या है मामला
बताया जाता है कि 26 मई को इरशाद अंसारी दिल्ली से एक शादी समारोह में पलामू आया था. इसी दौरान कुछ अपराधी रात 11 बजे उसे समारोह स्थल से दूर ले गये थे और कनपट्टी में सटा कर गोली मार दी थी. 27 मई को इरशाद अंसारी को रिम्स में भरती कराया गया था.उसी समय सिटी स्कैन आदि कराने के बाद गोली की स्थिति देखी गयी थी. सारा कुछ सही हो जाने के बाद गुरुवार 29 मई को ऑपरेशन किया गया.

Next Article

Exit mobile version