दूबे हॉस्पिटालिटी कंपनी को फिर से नोटिस जारी

रांची: आयकर विभाग ने दूबे हॉस्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को फिर से नोटिस जारी किया है. जवाब देने के लिए बार-बार समय मांगे जाने के बावजूद आयकर के सवालों का जवाब नहीं दिया है. पूर्व मंत्री चंद्र शेखर दूबे के पारिवारिक सदस्यों की इस कंपनी के खाते में दिसंबर 2013 में एक ही दिन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 8:19 AM

रांची: आयकर विभाग ने दूबे हॉस्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को फिर से नोटिस जारी किया है. जवाब देने के लिए बार-बार समय मांगे जाने के बावजूद आयकर के सवालों का जवाब नहीं दिया है. पूर्व मंत्री चंद्र शेखर दूबे के पारिवारिक सदस्यों की इस कंपनी के खाते में दिसंबर 2013 में एक ही दिन में 1.5 करोड़ रुपये नकद जमा हुये थे.

कंपनी ने होटल बनाने के लिए बैंक से पांच करोड़ रुपये कर्ज लिये थे. होटल नहीं बनने और कंपनी द्वारा किसी तरह का व्यापार नहीं करने की वजह से कर्ज की वापसी नहीं हो रही थी. अचानक कंपनी के खाते में नकद राशि जमा होने और उसी दिन उसे लोन अकाउंट में डाल दिये जाने के मामले को आयकर ने गंभीरता से लिया था.

आयकर ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए यह जानना चाहा था कि उसके खाते में नकद राशि कहां से आयी और किसने जमा करायी. इस सवाल का जवाब देने के लिए कंपनी की ओर से कई बार समय की मांग की गयी. इसके बावजूद कंपनी ने आयकर के इस सवाल का जवाब नहीं दिया है. इस बात के मद्देनजर आयकर ने कंपनी को फिर नोटिस भेज कर जवाब देने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version