महिला आयोग की अध्यक्ष मिली मुख्य सचिव से
रांची. झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने वृहस्पतिवार को मुख्य सचिव (प्रभारी) सजल चक्रवर्ती से मुलाकात कर कई मांगें रखीं. डॉ माजी ने महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुख्य सचिव से विचार-विमर्श किया. उन्होंने मुख्य सचिव से महिलाओं के लिए चलायी जा रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं […]
रांची. झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने वृहस्पतिवार को मुख्य सचिव (प्रभारी) सजल चक्रवर्ती से मुलाकात कर कई मांगें रखीं. डॉ माजी ने महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुख्य सचिव से विचार-विमर्श किया.
उन्होंने मुख्य सचिव से महिलाओं के लिए चलायी जा रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की नियमित समीक्षा करने का अनुरोध किया.
आयोग की अध्यक्ष ने समाज कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव एल ख्यांगते से भी मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं के लिए शेल्टर होम बनाने, हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए विशेष आश्रय स्थल बनाने की मांग भी की. इन शेल्टर होम में रहनेवाली महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाये.