बिरंची व अनंत ने बाबूलाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया

रांची़ : भाजपा विधायक बिरंची नारायण व अनंत ओझा ने झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया है. विधायकों ने स्पीकर दिनेश उरांव को पत्र लिख कर श्री मरांडी पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का आग्रह किया है. विधायकों का कहना है कि श्री मरांडी ने हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 1:38 AM
रांची़ : भाजपा विधायक बिरंची नारायण व अनंत ओझा ने झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया है. विधायकों ने स्पीकर दिनेश उरांव को पत्र लिख कर श्री मरांडी पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का आग्रह किया है. विधायकों का कहना है कि श्री मरांडी ने हमारे चरित्र हनन का अमर्यादित प्रयास किया है.
अमर्यादित हथकंडा अपनाते हुए साजिश की है. हमलोगों से संबंधित विधायकों की खरीद फरोख्त में मनगढ़ंत व फर्जी पत्र संविधान के संरक्षक राज्यपाल को दिया. श्री मरांडी ने मनगढ़ंत आरोप लगा कर एक साथ कई संसदीय मूल्यों व मानकों की अवमानना की है. हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी कुठाराघात पहुंचाया है. विधायकों के मामले में स्पीकर के न्यायाधिकरण में मामला चल रहा है तो दूसरी ओर से बाबूलाल ने अपुष्ट सूचना व मनगढ़ंत आधार बना कर षड्यंत्र पूर्वक जानबूझ कर चरित्र हनन का प्रयास किया है. अत: श्री मरांडी समेत उनके आठ सहयोगियों पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाये और कठोर दंड दिया जाये, जिससे संसदीय गरिमा बनी रहे.

Next Article

Exit mobile version