आधारभूत संरचना के निर्माण में भी निवेश पर हो रहा है काम
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स व पथ निर्माण विभाग के सहयोग से पथों में इपीसी संविदा की उपयोगिता : अवसर व चुनौतियों पर दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन शनिवार की शाम किया गया. डोरंडा स्थित इंजीनियर्स भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अखिल भारतीय सेमिनार का उदघाटन करते हुए कहा : दुनिया में तकनीक […]
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स व पथ निर्माण विभाग के सहयोग से पथों में इपीसी संविदा की उपयोगिता : अवसर व चुनौतियों पर दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन शनिवार की शाम किया गया. डोरंडा स्थित इंजीनियर्स भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अखिल भारतीय सेमिनार का उदघाटन करते हुए कहा : दुनिया में तकनीक के मामले में तेजी से बदलाव हो रहा है.
तकनीक की मदद से कम समय और कम लागत में अच्छी गुणवत्ता का काम किया जा सकता है. पथ निर्माण में भी नयी-नयी तकनीक आ गयी है. प्लास्टिक और कचरे को रिसाइकल कर सड़कें बनायी जा रही हैं. शोध करें और नयी तकनीकों को लागू करें. राज्य में आधारभूत संरचना के निर्माण में भी निवेश की संभावना पर काम किया जा रहा है.
श्री दास ने कहा कि यह आयोजन अभियंत्रण क्षेत्र में कौशल विकास व ज्ञानवर्धन के लिए लाभकारी साबित होगा. राज्य में कांट्रैक्ट प्रबंधन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. अभियंताओं को नयी-नयी तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता न करें. झारखंड में सड़कों की गुणवत्ता काफी अच्छी है, इससे राज्य की छवि भी अच्छी बनती है. अच्छी नीति के कारण आज झारखंड निवेशकों के लिए पसंदीदा राज्य बन गया है. निवेशकों को बेहतर सड़क, बिजली, पानी के साथ साथ अन्य आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है.