खिड़की का रॉड काट रिम्स से भागा कैदी
रांची : रिम्स के कैदी वार्ड से शनिवार को तड़के तीन बजे इलाजरत कैदी बुधराम फरार हो गया. कैदी ने वार्ड के खिड़की का रॉड काटा और वहां से कूद कर फरार हो गया. सुबह जब वह बेड पर नहीं मिला, तो नर्स ने इसकी सूचना सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दी. दूसरे कैदी ने […]
रांची : रिम्स के कैदी वार्ड से शनिवार को तड़के तीन बजे इलाजरत कैदी बुधराम फरार हो गया. कैदी ने वार्ड के खिड़की का रॉड काटा और वहां से कूद कर फरार हो गया. सुबह जब वह बेड पर नहीं मिला, तो नर्स ने इसकी सूचना सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दी. दूसरे कैदी ने बताया कि कैदी वार्ड में पांच कैदी सो रहे थे. सभी ने रात एक बजे तक लुड्डो खेला. फिर सभी सो गये. सुबह अचानक बुधराम वहां से गायब मिला. इसके बाद इसकी सूचना नर्स को दी गयी.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर उपाधीक्षक डाॅ संजय कुमार ने कैदी वार्ड का निरीक्षण किया. पूरे घटना की जानकारी ली. उपाधीक्षक ने बताया कि कैदी की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है. अस्पताल का काम इलाज करना है. कैदी वार्ड की सुरक्षा में छह जवान हैं. इसके अलावा जेल से भी एक कैदी के साथ दो सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती है. इसके बावजूद कैदी फरार हो जाता है, तो इसमें सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही है. इस मामले में बरियातू पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक के समीप शनिवार को सेना के वाहन से धक्का लगने पर बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. उसके हाथ की दो अंगुलियां बुरी तरह से चोटिल हो गयी. घटना के बाद विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. लेकिन ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बाद में सेना के वाहन से ही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सेना के जवानों ने पूरा इलाज कराने का भी आश्वासन दिया है. खबर लिखे जाने तक किसी ने मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं करायी है.