कल से अनिश्चितकाल के लिए बंद हो जायेगी सामान की लोडिंग, अनलोडिंग और बुकिंग, चक्का जाम करेंगे परिवहन व्यवसायी
रांची : झारखंड मोटर फेडरेशन और रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों की आपात बैठक रविवार को किशोरगंज स्थित कार्यालय में हुई. इसमें तय हुआ कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर देशव्यापी चक्का जाम को मंगलवार से तेज किया जायेगा. इस दौरान सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर बंद रहेंगे और माल की […]
रांची : झारखंड मोटर फेडरेशन और रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों की आपात बैठक रविवार को किशोरगंज स्थित कार्यालय में हुई. इसमें तय हुआ कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर देशव्यापी चक्का जाम को मंगलवार से तेज किया जायेगा. इस दौरान सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर बंद रहेंगे और माल की लोडिंग, अनलोडिंग, बुकिंग व डिलिवरी अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के प्रवक्ता सह झारखंड मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ललित ओझा ने कहा कि जनहित को ध्यान रखते हुए हम सभी ने आंदोलन को दो दिन के लिये स्थगित किया था, ताकि आमलोगों को आवश्यक सामग्री की परेशानी न हो. साथ ही सरकार हमारी मांगों पर विचार करे. हालांकि, सरकार ने हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया. ऐसे में हम सभी अपने आंदोलन को तेज करने के लिये बाध्य हैं. सरकार की नीतियों के कारण परिवहन व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है. हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांगों पर अविलंब विचार करे.
और तेज करेंगे आंदोलन
झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक पवन शर्मा और आरजीटीए के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि सरकार ने परिवहन व्यवसायियों की मांगें नहीं मानी, तो पूरे राज्य में आंदोलन को और तेज किया जायेगा. परिवहन व्यवसायियों का चक्का जाम 20 जुलाई से जारी है.
बैठक में ये लोग थे मौज्ूद
बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील सिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, दिलबाग शर्मा, रंजीत तिवारी, अशोक गिरि, विनय सिंह, मदनलाल पारीख, मनीष चौधरी, अनिल माथुर, दिनेश चौबे, विनोद बगड़िया, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे.