रांची : अग्रवाल सभा का चुनाव, सज्जन कुमार पाड़िया को मिले सबसे अधिक 807 वोट
106 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित रांची : नौजवान नूरनामा कमेटी की अोर से रविवार को रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में मैट्रिक की परीक्षा में सफल रहे 106 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर […]
106 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
रांची : नौजवान नूरनामा कमेटी की अोर से रविवार को रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में मैट्रिक की परीक्षा में सफल रहे 106 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हर हाल में शिक्षा हासिल करनी चाहिए, विशेषकर उच्च शिक्षा. इस क्षेत्र में हमलोग आज भी पिछड़े हैं.
कार्यक्रम मेंआइआइसीसी के निदेशक महबूूब आलम, गुलाम गौस, शमशाद आलम, दरगाह कमेटी के सदर हाजी रउफ गद्दी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. श्री गद्दी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
प्रतिभावान विद्यार्थी पुरस्कार प्राप्त कर काफी खुश नजर आ रहे थे. बारिश के बावजूद विद्यार्थी इसमें शामिल होने के लिए आये थे. कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष इमरान अहमद, रियाज आलम, जसीम, इमरोज, हाजी सरफराज, जमील अताई, हबीब अताई, जसीम अंसारी सहित अन्य का सहयोग रहा.