रिम्स परिसर में 20 जगहों पर लगेंगे वाटर कूलर

रांची : रिम्स में आनेवाले मरीजों और उनके परिजन को अब पीने के पानी की समस्या से नहीं होगी. अपर निदेशक हर्ष मंगला के आदेश पर रिम्स परिसर में 20 स्थानों पर वाटर कूलर लगाया जायेगा. इसके लिए प्रथम चरण में 10 स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां जल्द ही वाटर कूलर लगाये जायेंगे. दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 8:58 AM
रांची : रिम्स में आनेवाले मरीजों और उनके परिजन को अब पीने के पानी की समस्या से नहीं होगी. अपर निदेशक हर्ष मंगला के आदेश पर रिम्स परिसर में 20 स्थानों पर वाटर कूलर लगाया जायेगा. इसके लिए प्रथम चरण में 10 स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां जल्द ही वाटर कूलर लगाये जायेंगे. दूसरे चरण में लगाये जानेवाले 10 और वाटर कूलर के लिए चिह्नित जगहों पर बिजली के प्वाइंट लगाने का काम होना बाकी है. वर्तमान में रिम्स में आनेवाले लोगों को या तो बाहर लगे चापाकल से पानी लाना पड़ता है या फिर बाजार से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है.
पीने की शुद्ध पानी के व्यवस्था के लिए 20 वाटर कूलर लगाने का आदेश दिया गया है. 10 स्थान जहां बिजली का प्वाइंट है. वहां शीघ्र वाटर कूलर लगा दिया जायेगा. शेष 10 स्थानों पर बिजली के प्वाइंट की व्यवस्था कर पानी की मशीन लगायी जायेगी.
हर्ष मंगला, अपर निदेशक (प्रशासन), रिम्स

Next Article

Exit mobile version