धर्मांतरण करनेवाले का सामाजिक बहिष्कार होगा
भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत प्रतिभाअों को आगे बढ़ने में करें सहयोग : कुलपति पिस्कानगड़ी : नगड़ी में रविवार को प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष मैट्रिक, सीबीएसइ व आइसीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले 150 बच्चों को सम्मानित किया गया. आयोजन पत्रकार संघ, युगांतर भारती, […]
भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत
प्रतिभाअों को आगे बढ़ने में करें सहयोग : कुलपति
पिस्कानगड़ी : नगड़ी में रविवार को प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष मैट्रिक, सीबीएसइ व आइसीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले 150 बच्चों को सम्मानित किया गया. आयोजन पत्रकार संघ, युगांतर भारती, भीएमएस एकेडमी व स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास संस्था ने किया था. मैट्रिक में प्रखंड टॉपर रही शालिनी बेग सहित विशाल कुमार, दिलीप महतो, शमा परवीन, दीपक साहू, रिजवान अंसारी, अाकांक्षा कुमारी, राधा कुमारी, सना परवीन, मेघराज केसरी सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिया गया. बांध टोली निवासी दिगेश्वर साहू की पुत्री वीना कुमारी के दारोगा पद पर चयनित होने पर उसे भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिभाअों को आगे बढ़ने का मौका दें. उन्हें आगे बढ़ने में समाज के लोग मदद करें.
उन्होंने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें, तो सफलता निश्चित है. विशिष्ट अतिथि लाल धर्मराज नाथ शाहदेव ने कहा कि नगड़ी क्षेत्र के क्षेत्र के बच्चे हर वर्ष अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार, समाज व प्रखंड का नाम रोशन करते रहे हैं. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने क्षेत्र के तीन गरीब मेधावी बच्चों की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया.
समारोह को सीपीआइ (एम) के राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय महतो, बीडीओ कुलदीप कुमार, जिप सदस्य एनुल हक, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, तपेश्वर केसरी, चुड़ामनी महतो, केदार महतो, बिरसा मिंज, हेमंत केसरी, हाजी साकिर अहमद, अरविंद केसरी, प्रेमसागर महतो, सुरेश्वरी, दौलत राम केसरी सहित अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता पत्रकार व अधिवक्ता केशव कुमार भगत ने की. देवरी मुखिया मंजू कच्छप व समाजसेवी सुनील कच्छप द्वारा विद्यार्थियों को फाइल व पेन दिया गया.