10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लड़की को घर से उठा कर ले जाने का आरोप

थाने से प्राथमिकी की रिसिविंग नहीं देने पर एसएसपी को दिया गया है आवेदन रांची : चान्हो थाना क्षेत्र के रमदगा, चरका पत्थर गांव निवासी चरवा उरांव ने अपनी नाबालिग पुत्री (17 वर्ष) को घर से जबरन उठा कर ले जाने का आरोप चान्हो निवासी अनिल उरांव पर लगाया है. इस संबंध में उन्होंने चान्हो […]

थाने से प्राथमिकी की रिसिविंग नहीं देने पर एसएसपी को दिया गया है आवेदन
रांची : चान्हो थाना क्षेत्र के रमदगा, चरका पत्थर गांव निवासी चरवा उरांव ने अपनी नाबालिग पुत्री (17 वर्ष) को घर से जबरन उठा कर ले जाने का आरोप चान्हो निवासी अनिल उरांव पर लगाया है. इस संबंध में उन्होंने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, लेकिन रिसिविंग नहीं देने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से करते हुए उनके कार्यालय में आवेदन दिया है़
पीड़िता के पिता ने चान्हो थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
अपने साथी के साथ आया था अनिल उरांव, फिर कार में बैठा कर बेटी को ले भागा
चरवा उरांव ने आवेदन में लिखा है कि चान्हो थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव निवासी अनिल उरांव की पत्नी अनिता देवी उसकी बेटी को वर्ष 2014 में साथ ले गयी थी.
वह उसे अपनी देखभाल के लिए ले गयी थी़ कहा था कि बदले में वे लोग उसकी बेटी को पढ़ा-लिखा देंगे. चरवा उरांव ने कहा कि मेरी बेटी कुछ दिन तक वहां रही. इस बीच हत्या के मामले में जेल गया अनिल उरांव घर लौट आया. उसके आने के बाद उसकी बेटी वहां नहीं रहना चाहती थी. वह बार-बार घर लौट आती थी़ वर्ष 2018 में मेरी बेटी ने घर पर ही रह कर मैट्रिक की परीक्षा दी. उस दौरान अनिल उरांव घर आया और कहने लगा कि उसकी बेटी को अभी आगे और पढ़ाना है.
इसे मेरे साथ ही रहने दे़ं उसकी बातों से मुझे शक होने लगा कि अनिल उरांव कहीं मेरी बेटी के साथ कुछ गलत तो नहीं कर रहा है. इसके बाद बेटी को हमलोगों ने चान्हो में ही रहनेवाली अपनी बहन के पास भेज दिया. वहां से बहन ने मेरी बेटी को एक रिश्तेदार के पास हिमाचल प्रदेश भेज दिया.
इस बीच अनिल उरांव मेरी बहन के पास पहुंच गया और उसकी हत्या करने की धमकी देने लगा. फिर उसने मेरी बेटी को हिमाचल प्रदेश से वापस बुला लिया. 23 जून 2018 को वह एक कार से अपने साथी दुखन उरांव के साथ मेरी बहन के घर पर पहुंचा और कार में मेरी बेटी को बैठा कर फरार हो गया.
इस दौरान उसने हथियार चमकाते हुए बहन के गांव के लोगाें को धमकी भी दी कोई कुछ बोलेगा, तो उसकी हत्या कर देंगे. इसके बाद लगातार हमलोग उसके घर जाते रहे, लेकिन अनिल के घर में हमेशा ताला लगा मिलता. फिर 11 जुलाई को हमलोग चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे, तो हमें थाना से भगा दिया गया.
स्पष्ट आवेदन देने कहा था आनाकानी समझ लिया
चरवा उरांव ने जो आवेदन दिया था, वह स्पष्ट नहीं था. उनसे मूल घटना का जिक्र करते हुए आवेदन देने को कहा गया था. इसे उनलोगों ने पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी समझ लिया. इस मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की का 164 का बयान, मेडिकल जांच भी करा लिया गया ह़ै. मेडिकल रिपोर्ट आने पर अन्य धारा भी जोड़ी जायेगी.
रूपेश कु सिंह, थाना प्रभारी, चान्हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें