रांची : मिजल्स रुबेला का टीकाकरण अभियान 26 से

रांची : नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए मिजल्स रुबेला का टीकाकरण 26 जुलाई से शुरू होगा. राज्य के निजी व सरकारी स्कूलों के अलावा बाहरी कैंप में चलने वाले इस अभियान के लिए स्कूली शिक्षा तथा पंचायती राज सहित कुल 11 विभाग स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे हैं. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 6:21 AM
रांची : नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए मिजल्स रुबेला का टीकाकरण 26 जुलाई से शुरू होगा. राज्य के निजी व सरकारी स्कूलों के अलावा बाहरी कैंप में चलने वाले इस अभियान के लिए स्कूली शिक्षा तथा पंचायती राज सहित कुल 11 विभाग स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे हैं.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ तथा यूएनडीपी जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाअों के साथ-साथ लायंस व रोटरी क्लब का भी इसमें तकनीकी व गैर तकनीकी सहयोग है. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने बताया कि अब तक चले विभिन्न टीकाकरण अभियान की शृंखला में रोटा वायरस के बाद मिजल्स रुबेला का टीका 11वां टीका है, जो संक्रमण से होने व फैलनी वाली इस बीमारी को रोकेगा.
वहीं झारखंड यह अभियान शुरू करनेवाला 16वां राज्य है, जहां करीब 1.17 करोड़ बच्चों को यह टीका लगेगा. टीकाकरण के बाद इसका प्रमाण पत्र भी निर्गत होगा. श्रीमती खरे ने उक्त बातें सूचना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
यह भी कहा कि सरकार ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए क्रिकेटर सौरभ तिवारी को ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. निधि के साथ राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीणा सिन्हा, यूनिसेफ की डॉ मधुलिका जोनाथन भी मौजूद थीं. राजकीय मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा तथा यूनिसेफ की बाल पत्रकार सुरभि लोहरा ने भी मिजल्स रुबेला के लक्षण, इससे होने वाले नुकसान व टीकाकरण के लाभ के बारे बताया.
मैं पूरा सहयोग करूंगा
मिजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसेडर क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने कहा कि मैं इस अभियान को पूरा सहयोग करूंगा. बच्चों के लिए यह टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है.
क्या है एमएमआर
मिजल्स) वायरस से होने वाली बीमारी है, जिससे जान को खतरा हो सकता है. इससे बच्चों में मंदबुद्धि, अंधापन व हृदय में छेद सहित अन्य अपंगता अाती है तथा बच्चे अकाल मृत्यु का शिकार होते हैं. वहीं रुबेला संक्रमण रोग है, जो वायरस से फैलता है.
होगी मॉनिटरिंग
टीका लेने के बाद एक घंटे तक हर बच्चे की मॉनिटरिंग होगी. टीकाकरण के दौरान किसी भ्रांति या जरूरी सूचना के लिए डॉ वीणा सिन्हा व डॉ अजीत प्रसाद का मोबाइल नंबर क्रमश: 94313-98613 तथा 94319-29775 सार्वजनिक किया गया है.

Next Article

Exit mobile version