21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : झामुमो ने कहा, दो हजार उन्नीस, भाजपा फिनिश, झाविमो ने कहा, पीएसी की रैंकिंग से सुशासन की पोल खुली

रांची : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएसी ( थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर ) की रैंकिंग ने झारखंड में रघुवर सरकार के सुशासन की पोल खोल कर रख दी है़ यह हास्यास्पद व शर्मनाक है कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यों की मिसाल प्रधानमंत्री देते रहे […]

रांची : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएसी ( थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर ) की रैंकिंग ने झारखंड में रघुवर सरकार के सुशासन की पोल खोल कर रख दी है़
यह हास्यास्पद व शर्मनाक है कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यों की मिसाल प्रधानमंत्री देते रहे हों और वही प्रदेश बेहतर शासन के मामले में 28वें स्थान पर हो़ रघुवर सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर विकास व सुरक्षा के झूठे दावों में मशगूल है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है़ प्रतिदिन राजधानी सहित विभिन्न शहरों में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार की दर्जनों वारदातें हो रही है़ं
कागजों पर हो रहा विकास, विज्ञापन का आकलन होता तो पहला स्थान मिलता : कांग्रेस
रांची. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी रैंकिंग में बेहतर शासन के लिए झारखंड को 28वां रैंक मिला है, जो सिर्फ बिहार और मेघालय से ऊपर है.
यह सर्वे राज्य सरकार के सुशासन और विकास के सभी दावे की पोल खोलने के लिए काफी है. श्री शाहदेव नेे कहा कि इस सर्वे के माध्यम से राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव विकास को समर्थन, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, महिलाओं, बच्चों की स्थिति का आकलन किया गया है. ऐसे में झारखंड को 28वां स्थान मिलना चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में सिर्फ कागजों पर विकास के दावे किये जा रहे हैं. यदि विज्ञापन का कोई आकलन होता, तो निश्चित रूप से झारखंड को पहला स्थान मिलता. आज झारखंड में लोग सुरक्षित नहीं हैं. सरकार की पहल पर ही समाज को बांटा जा रहा है. भीड़ तंत्र के द्वारा लोगों को मारा जा रहा है.
रांची : विवादों से घिरा रहा है पीएसी : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि सैमुअल जॉन द्वारा गठित पॉलिसी अफेयर्स सेंटर बेंगलुरु का एक निजी थिंक टैंक है.
यह संस्था पहले भी विवादों से घिरी रही है. विपक्ष के नेता खुश होकर बड़े-बड़े बयान जारी कर रहे हैं. उन्हें समझना चाहिए कि यह विशुद्ध रूप से एक निजी संस्था है और इसका सरकार या वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाओं से कोई लेना-देना नहीं है. श्री शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है.
विकास दर में झारखंड को राष्ट्र में दूसरा स्थान प्राप्त है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस व लेबर रिफॉर्म्स में भी झारखंड की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है. झारखंड में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं. पैसे का निवेश करने पर काम कर रहे हैं. राज्य सरकार ने पंचायती राज व पारंपरिक शासन व्यवस्था को सुदृढ़ किया है.
इसके बावजूद इस संस्था द्वारा झारखंड को रैंकिंग में नीचे दिखाना कई सवालों को जन्म देता है. इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. यदि यह रैंकिंग 2013-14 के परिप्रेक्ष्य में जारी की जाती, जब हेमंत हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी, तब बात समझ में आती, लेकिन जब झारखंड आगे बढ़ रहा है, उस समय उसे नीचे दिखाना अविश्वसनीय प्रतीत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें