एनएसयूआइ आरटीआइ सेल का करेगा गठन
रांची : एनएसयूआइ के रीजनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर अभिनव भगत ने कहा कि विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार की लड़ाई को धारदार बनाने के लिए प्रदेश एनएसयूआइ की ओर से आरटीआइ सेल का गठन किया जायेगा. आरटीआइ सेल के लिए मंगलवार को मेंबरशिप फॉर्म लांच किया गया. उन्होंने कहा कि आरटीआइ बहुत ही प्रभावी उपकरण रहा है. 2005 […]
रांची : एनएसयूआइ के रीजनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर अभिनव भगत ने कहा कि विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार की लड़ाई को धारदार बनाने के लिए प्रदेश एनएसयूआइ की ओर से आरटीआइ सेल का गठन किया जायेगा. आरटीआइ सेल के लिए मंगलवार को मेंबरशिप फॉर्म लांच किया गया. उन्होंने कहा कि आरटीआइ बहुत ही प्रभावी उपकरण रहा है.
2005 से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अधिकांश विसंगतियों को आरटीआइ के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है. आज कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. छात्रों को स्क्रूटनी की कॉपी देखने में साल भर इंतजार करना पड़ रहा है. मूल्यांकन में गड़बड़ी की शिकायत होने पर सही से जांच नहीं की जा रही है.
पुस्तकालयों, खेल मैदानों, प्रयोगशाला आदि विभागों में बराबर अनियमितता देखने को मिलती है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, रांची जिला अध्यक्ष विक्की कुमार मौजूद थे.