रांची : इस बार भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति में कई पद रह जायेंगे रिक्त

पद के अनुरूप साक्षात्कार में कम उम्मीदवार हुए शामिल रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट का प्रकाशन शीघ्र कर दिया जायेगा. इस बार भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति में कई पद रिक्त रह जाने की संभावना है. ऐसा डॉक्टरों के लिए हुए साक्षात्कार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 4:55 AM
पद के अनुरूप साक्षात्कार में कम उम्मीदवार हुए शामिल
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट का प्रकाशन शीघ्र कर दिया जायेगा.
इस बार भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति में कई पद रिक्त रह जाने की संभावना है. ऐसा डॉक्टरों के लिए हुए साक्षात्कार में उम्मीदवारों की कम उपस्थिति के कारण हो रहा है. उम्मीदवारों की कमी के कारण इसका असर रिजल्ट पर पड़ेगा.
पिछली बार भी आयोग ने डॉक्टरों के 396 पद के लिए साक्षात्कार लिया था, जिसमें मात्र 116 पद ही भर सके. बाकी 280 पद रिक्त रह गये थे.
इस नियुक्ति प्रक्रिया में पद के विरुद्ध साक्षात्कार के लिए कम उम्मीदवार ही शामिल हुए थे. आयोग ने दूसरी बार गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया है. इसमें नियमित नियुक्ति में 386 पद अौर बैकलॉग के 145 पद शामिल हैं. नियमित नियुक्ति में स्त्री रोग विशेषज्ञ के 52 पद, एनेस्थेटिक्स के 78 पद, फिजिशियन के 222 पद, सर्जन के 34 पद हैं.
इसी प्रकार बैकलॉग में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तीन पद, एनेस्थेटिक्स के तीन पद, सर्जन के सात पद, फिजिशियन के नौ पद, इएनटी के एक पद, नेत्र रोग के 85 पद, शिशु रोग के 18 पद, मनोचिकित्सक के आठ अौर हड्डी रोग विशेषज्ञ के 11 पद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version