रांची : हज यात्रियों का पासपोर्ट आया अॉनलाइन रिपोर्टिंग शुरू हुई
रांची : हज यात्रियों का पासपोर्ट आ गया है. मुंबई से हज कमेटी के प्रतिनिधि 2000 हाजियों के पासपोर्ट सहित अन्य कागजात लेकर रांची आये हैं. उधर, हज यात्री को लेकर अॉनलाइन रिपोर्टिंग शुरू हो गयी है. अब तक रांची, रामगढ़ व धनबाद के 38 हाजियों ने रिपोर्टिंग की है. उन्हें अब दो दिन पहले […]
रांची : हज यात्रियों का पासपोर्ट आ गया है. मुंबई से हज कमेटी के प्रतिनिधि 2000 हाजियों के पासपोर्ट सहित अन्य कागजात लेकर रांची आये हैं. उधर, हज यात्री को लेकर अॉनलाइन रिपोर्टिंग शुरू हो गयी है. अब तक रांची, रामगढ़ व धनबाद के 38 हाजियों ने रिपोर्टिंग की है. उन्हें अब दो दिन पहले रांची आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यात्रा से एक दिन पूर्व उन्हें पासपोर्ट, एयर टिकट सहित अन्य कागजात दे दिये जायेंगे. टिकट आदि लेने के बाद वे सीधे हज टर्मिनल में अपनी यात्रा तिथि को इसे प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद उन्हें जाने की अनुमति मिलेगी.
पहले दिन पांच जिले के हज यात्री जायेंगे
तीन अगस्त से शुरू हो रही हज यात्रा में पहले दिन रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग के हज यात्री जायेंगे. इनका विमान आधी रात को है. इन्हें तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.