रांची : आइटीआइ फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली की किल्लत

रांची : आइटीआइ सब स्टेशन के आइटीआइ फीडर से जुड़े इलाके इन दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे हैं. ललित नारायण मिथिला कॉलोनी, कटहल मोड़, लालगुटवा सहित अन्य इलाकों में पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली मिल रही है. मंगलवार को दिन के 11:45 बजे से दोपहर 3:40 बजे तक इन इलाकों में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 5:07 AM
रांची : आइटीआइ सब स्टेशन के आइटीआइ फीडर से जुड़े इलाके इन दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे हैं. ललित नारायण मिथिला कॉलोनी, कटहल मोड़, लालगुटवा सहित अन्य इलाकों में पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली मिल रही है. मंगलवार को दिन के 11:45 बजे से दोपहर 3:40 बजे तक इन इलाकों में बिजली नहीं थी.
क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली विभाग को कोस रहे हैं. वे कहते हैं कि बिजली कब कट जायेगी, कहना मुश्किल है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी कई बार बिजली कटी है. इससे पहले आइटीआइ फीडर से सोमवार को कई बार बिजली कटी. आदिवासी चौक पर तार टूट जाने के कारण सुबह 6:10 बजे से 7:45 बजे तक, सुबह 9:40 बजे से 10:40 बजे तक और रात में 8:05 बजे से 9:00 बजे तक बिजली बंद थी.
33 केवी आइटीआइ सब स्टेशन से मंगलवार को लगातार 3:55 घंटे तक बिजली गुल रह रहने की सूचना है. इससे पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, इटकी रोड, पंडरा बाजार, कटहल मोड़, ललगुटवा सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ता परेशान रहे.
पुंदाग सब स्टेशन से भी कटी रही बिजली : उधर, पुंदाग सब स्टेशन से भी बिजली बंद रहने की सूचना है, जिससे पुंदाग, लाजपत नगर, दीपाटोली सहित अन्य संबंधित इलाके को बिजली नहीं मिली. रांची के कई इलाकों में स्थानीय खराबी को दूर करने व अन्य कारणों से थोड़ी देर के लिए बिजली बंद हुई थी.

Next Article

Exit mobile version