रांची : आजसू नेता, अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी सहित 15 अपराधी गिरफ्तार

रांची : रांची जिला में सोमवार की रात विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान हत्या के प्रयास का आरोपी अाजसू नेता तथा अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियाें में तीन डकैत, चाेर व धोखाधड़ी के आरोपी सहित 15 अपराधी शामिल है़ं सभी के खिलाफ स्थायी वारंट (लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 6:46 AM
रांची : रांची जिला में सोमवार की रात विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान हत्या के प्रयास का आरोपी अाजसू नेता तथा अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियाें में तीन डकैत, चाेर व धोखाधड़ी के आरोपी सहित 15 अपराधी शामिल है़ं
सभी के खिलाफ स्थायी वारंट (लाल वारंट) निर्गत था. कोतवाली पुलिस ने चडरी से हत्या के प्रयास का आरोपी अाजसू नेता सरजीत मिर्धा को गिरफ्तार किया है़ कोकर के भाभानगर में गत 15 मई को हुए अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी विक्की राम को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है़
ओरमांझी थाना की पुलिस ने सड़क डकैती करनेवाले तीन अपराधी रामगढ़ के रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी हरेंद्र कुमार चौधरी, लोहरदगा के कुड़ू निवासी ओम प्रभाकर तथा गोंदा थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी निवासी अंकित आनंद, हिंदपीढ़ी पुलिस ने हिंदपीढ़ी के वंशी चौक गोपाल गली निवासी अमजद खान उर्फ जानू, डेली मार्केट पुलिस ने लेक रोड कोशी कंपाउंड निवासी शिवम साहनी, गोंदा पुलिस ने कांके रोड मिसिर गोंदा निवासी राजेंद्र कुमार, लोअर बाजार पुलिस ने चोरी के आरोपी कुरबान चौक हिंदपीढ़ी निवासी मो जीशान, नगड़ी पुलिस ने शिवराम गोप व मनोज महतो, बुढ़मू पुलिस ने बलराम गज्जू , सिल्ली पुलिस ने दिनेश महतो, पिठोरिया पुलिस ने कोतवाली थाना के चोरी के आरोपी शेख रहीम तथा मुरी ओपी की पुलिस ने अनूप भगत को गिरफ्तार किया है़

Next Article

Exit mobile version