14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल हृदय संस्था मामला: गड़बड़ी हुई है, दोषी को नहीं छोड़ा जायेगा

-राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने की निर्मल हृदय संस्था की जांच रांची : बच्चा चोरी मामले की जांच करने मंगलवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो रांची आये. उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय सेंटर की जांच की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मामले में गड़बड़ी नजर […]

-राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने की निर्मल हृदय संस्था की जांच

रांची : बच्चा चोरी मामले की जांच करने मंगलवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो रांची आये. उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय सेंटर की जांच की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मामले में गड़बड़ी नजर आ रही है. हालांकि, पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी और जिला प्रशासन से मांगी गयी है. इस कार्य में जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा.

आयोग भी इस पूरे प्रकरण को लेकर गंभीर है. देश के अन्य हिस्सों में भी बच्चा बेचने का मामला सामने आ रहा है. आयोग पूरे देश में बच्चा बेचने के मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि निर्मल हृदय मामले में जिला प्रशासन, पुलिस व सीडब्ल्यूसी द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया से वे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा है कि रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय से बच्चा बेचने की घटना चिंतनीय है. इस तरह की घटना से लोग हतप्रभ हैं. साथ ही इससे पूरा देश शर्मसार हुआ है.
चार टीमें विभिन्न जिलों में कर रही हैं जांच : श्री कानूनगो के साथ निर्मल हृदय में निरीक्षण के बाद झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने बताया कि राज्य आयोग की चार टीम हर जिले के बालगृह की जांच कर रही है. कई बालगृह में जांच के दौरान कमियां पायी गयी हैं.
इसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित संस्था को दी गयी है. श्री कानूनगो के साथ राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, सदस्य बबन गुप्ता, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन रूपा कुमारी, नेशनल एक्शन को-ऑर्डिनेशन ग्रुप के कोषाध्यक्ष संजय मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
बच्चा बेचने की घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है : प्रियंक

माइका उद्योग के बाल श्रमिकों का करें सर्वे
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने झारखंड दौरे के क्रम में शुक्रवार को राज्य सरकार के कई विभागों के सचिवों के साथ बैठक की.
इस मौके पर गिरिडीह और कोडरमा में माइका उद्योग में बाल मजदूरों की बढ़ती संख्या की समीक्षा की गयी. बैठक में श्रम और कल्याण विभाग के सचिवों को निर्देश दिया गया कि इसका विस्तृत सर्वे करायें. बच्चे वहां किन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी दें. दो माह में रिपोर्ट सौंपे. दोनों जिलों में कैसे बाल श्रम कम किया जा सकता है, इसके लिए काम करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागों में तालमेल की जरूरत है.
बैठक में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, श्रम विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का, समाज कल्याण विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
जमशेदपुर : 305 बच्चों में से 80 का ही उपलब्ध कराया रिकॉर्ड
जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर शहर में चल रहे चाइल्ड होम की जांच में कुछ बिंदुओं पर गड़बड़ी मिली है. बाराद्वारी स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय की जांच को लेकर टीम द्वारा तैयार की गयी प्रारंभिक रिपोर्ट मंगलवार को एसपी सिटी प्रभात कुमार को सौंप दी गयी.
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि रजिस्टर में शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 385 बच्चों की इंट्री दर्ज है, लेकिन 80 बच्चों को ही रिकॉर्ड जांच टीम काे उपलब्ध कराया गया. अन्य 305 बच्चों के रिकॉर्ड को लेकर टीम के सदस्य दस्तावेज जमा करने का प्रयास कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो से तीन वर्षों का ही रजिस्टर उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पुराने रजिस्टर को कोई अता-पता नहीं है. वहीं जांच शुरू होने के बाद चाइल्ड होम की देखभाल करने वाले पदाधिकारियों द्वारा चले गये बच्चों के संबंध में आनन-फानन में फॉर्म भरवाया जा रहा है. जांच टीम में डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह, एसडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, सीडब्ल्यूसी के आलोक भास्कर, पवन तथा महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं.
बच्चों की तस्वीर मांगने का दिया निर्देश
वहीं रिपोर्ट सौंपने के दौरान एसपी सिटी ने जांच टीम को रजिस्टर के अनुसार बच्चों की तस्वीर चाइल्ड होम संचालित करनेवाले पदाधिकारियों से मांगने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि तस्वीर से बच्चों की पहचान करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें