झारखंड कंबाइंड की प्रथम राउंड की काउंसेलिंग आज से

रांची : झारखंड कंबाइंड की प्रथम राउंड की दो दिवसीय काउंसेलिंग 25 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड कंबाइंड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में बुलाया गया है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक सुरेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी सूचना में कहा गया है कि 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 7:21 AM
रांची : झारखंड कंबाइंड की प्रथम राउंड की दो दिवसीय काउंसेलिंग 25 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड कंबाइंड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में बुलाया गया है.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक सुरेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी सूचना में कहा गया है कि 25 जुलाई को दिन के 10 बजे से नामकुम स्थित पर्षद कार्यालय में काउंसेलिंग का आयोजन किया गया है.
यह 26 जुलाई तक चलेगा. इसमें पीसीएमबी ग्रुप की संयुक्त मेधा सूची में शामिल सीएमएल रैंक रेंज के एक से लेकर 2500 अभ्यर्थी शामिल होंगे. संयुक्त मेधा सूची में शामिल पीसीबी ग्रुप के अभ्यर्थी वेटनरी साइंस व एनिमल हसबेंड्री बीएससी (अॉनर्स), एग्रीकल्चर बीएससी (अॉनर्स), फॉरेस्ट्री बीएससी (अॉनर्स), बीएससी (अॉनर्स) हॉर्टीकल्चर, फिशरीज साइंस पाठ्यक्रम में चयनित व अनुशंसित अभ्यर्थी अपना नामांकन ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version