झारखंड मोटर फेडरेशन की बेमियादी हड़ताल का पहले दिन नहीं दिखा असर

रांची : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर झारखंड मोटर फेडरेशन का अनिश्चितकालीन चक्काजाम के पहले दिन मंगलवार को खास असर नहीं दिखा. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने राजधानी में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. वहीं अधिकांश बस, ट्रक व ऑटो चलते दिखे. खादगढ़ा बस स्टैंड से आम दिनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 7:23 AM
रांची : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर झारखंड मोटर फेडरेशन का अनिश्चितकालीन चक्काजाम के पहले दिन मंगलवार को खास असर नहीं दिखा. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने राजधानी में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. वहीं अधिकांश बस, ट्रक व ऑटो चलते दिखे. खादगढ़ा बस स्टैंड से आम दिनों की तरह ही बसों का परिचालन हुआ. जबकि शहरी क्षेत्र में हर जगह ऑटो चलते दिखे. रातू रोड में जमा रहा.
इससे पूर्व 20 जुलाई को फेडरेशन की ओर से एक दिवसीय चक्काजाम किया गया था. फेडरेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ललित ओझा व आरजीटीए के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि चक्का जाम परिवहन व्यवसायियों को बचाने के लिए किया जा रहा है.
प्रत्येक जिले में मोटरयान निरीक्षकों की नियुक्ति, व्यावसायिक वाहन पड़ाव की मांग, नो इंट्री की समय सीमा घटाने, लघुभार ( टैम्पो, टाटा 407) वाहन के परिचालन काे नो इंट्री मुक्त करना आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version