मिजिल्स-रूबेला टीका का किट किया गया वितरण
सिल्ली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली के प्रभारी चिकित्सक डॉ विद्यानंद चौधरी व सिल्ली के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम के बीच बैठक कर मिजिल्स-रूबेला का टीकाकरण विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही सभी एएनएम के बीच मिजिल्स-रूबेला के एइआइएफ किट का वितरण किया गया. वही डॉ विद्यानंद चौधरी नौ महीने से 15 वर्ष […]
सिल्ली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली के प्रभारी चिकित्सक डॉ विद्यानंद चौधरी व सिल्ली के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम के बीच बैठक कर मिजिल्स-रूबेला का टीकाकरण विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही सभी एएनएम के बीच मिजिल्स-रूबेला के एइआइएफ किट का वितरण किया गया. वही डॉ विद्यानंद चौधरी नौ महीने से 15 वर्ष तक के बच्चों को टिका लगाया जायेगा.
टीकाकरण गुरुवार से प्रारंभ किया जायेगा. टीकाकरण प्रथम में दो सप्ताह स्कूली बच्चों को व द्वितीय में दो सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों व तीसरे में एक सप्ताह छुटे हुए बच्चों के बीच दिया जायेगा. इसी दौरान विगत दिनों स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम स्कूलों में पैरेंट्स मीटिंग के दौरान अपना शत-प्रतिशत उपस्थिति देकर इस अभियान का प्रचार-प्रसार किया व जागरूकता लायी. इस कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.