रांची : कार पर गिरा बिजली का खंभा, गुल हो गयी बिजली
रांची : चेशायर होम रोड में बुधवार सुबह 9:15 बजे बिजली का खंभा गिर गया. सड़क किनारे खड़ी एक कार इसकी चपेट में आ गया. वहीं इालाके कि बिजली गुल हो गयी, जो शाम 6:15 के आसपास बहाल की गयी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त पोल को गुरुवार को बदल दिया जायेगा. इस […]
रांची : चेशायर होम रोड में बुधवार सुबह 9:15 बजे बिजली का खंभा गिर गया. सड़क किनारे खड़ी एक कार इसकी चपेट में आ गया. वहीं इालाके कि बिजली गुल हो गयी, जो शाम 6:15 के आसपास बहाल की गयी.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त पोल को गुरुवार को बदल दिया जायेगा. इस दौरान इलाके में एक से दो घंटे तक बिजली बंद रहेगी. उधर, कोकर के चूना भट्टा फीडर से लाइन ट्रिप करने के कारण बिजली शाम में आधे घंटे के लिए बंद हुई थी. वहीं, आइटीआइ सब स्टेशन के आइटीआइ फीडर से डीएवी हेहल के समीप 11 केवी लाइन का तार सटने के कारण बिजली बंद हुई थी. इस फीडर के उपभोक्ताओं को लगभग दो घंटे तक बिजली नहीं मिली.