14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब DGP ने धनबाद SSP को लगायी फटकार, कहा, तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि तुम्हारी पोस्टिंग किसी नेता ने करायी

रांची : कोयला तस्करी और क्राइम में बढ़ोतरी को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे की जमकर फटकार लगायी है.बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के अपराध की समीक्षा के दौरान उन्होंने धनबाद एसएसपी से कहा : तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि तुम्हारी पोस्टिंग किसी नेता ने करायी है. […]

रांची : कोयला तस्करी और क्राइम में बढ़ोतरी को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे की जमकर फटकार लगायी है.बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के अपराध की समीक्षा के दौरान उन्होंने धनबाद एसएसपी से कहा : तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि तुम्हारी पोस्टिंग किसी नेता ने करायी है. आये दिन तुम्हारे जिले में गोली चलती है. कोयला तस्करी की खबरें अखबार में आती है. आखिर हो क्या रहा है वहां. कानून का इकबाल बुलंद करो. थाना स्तर के अफसरों पर कार्रवाई करो. धनबाद हो या फिर कोई और जिला कोयला तस्करी बर्दास्त नहीं की जायेगी. जो कोई भी इसमें लिप्त है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाये.
अपराध का बढ़ना चिंता की बात : डीजीपी ने उन सभी जिलों के एसपी को फटकार लगायी, जहां हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी जैसे संगीन अपराध बढ़े हैं.
उन्होंने अधिकारियों ने कहा : अपराध का बढ़ना चिंता की बात है. एसपी खुद और अपने अधिनस्तों द्वारा अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में कार्रवाई करें. गिरोहों के विरुद्ध अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने घटनाओं में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने का भी निर्देश दिया. सभी जिलाें के एसपी को सख्त निर्देश दिया कि कहीं भी ऐसे तत्वों को बढ़ावा नहीं मिले, जो विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों को डराने, धमकाने व भयादोहन का कार्य करते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें.
बैठक में थे
एडीजी पीआरके नायडू, अनुराग गुप्ता, अनिल पाल्टा, प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, आइजी सीआरपीएफ संजय आनंद लाठकर, आइजी सुमन गुप्ता, नवीन कुमार सिंह, शंभु ठाकुर, आशीष बत्रा, प्रिया दुबे, अरुण कुमार सिंह, डीआइजी अखिलेश झा, साकेत कुमार सिंह, अमोल वीणुकांत होमकर, प्रभात कुमार, विपुल शुक्ला, कुलदीप द्विवेदी, पंकज कंबोज, सांगीता कुमारी, मदन मोहन लाल के अलावा 22 जिलों के एसएसपी/एसपी. सावन मेले के कारण देवघर और दुमका एसपी को बैठक से मुक्त रखा गया था.
क्या-क्या हुआ बैठक में
रांची, पलामू, कोल्हान, हजारीबाग, बोकारो व दुमका रेंज की ओर से स्ट्रेटजिक प्लान और नक्सल कांडों की मॉनिटरिंग की प्रस्तुतियों सहित अन्य जानकारी दी गयी
नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प
थानों के सृजन, भवन निर्माण, थानों/ओपी का निरीक्षण, थानाें की सुरक्षा व इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की गयी
लंबित विभागीय कार्रवाई के निष्पादन, कांडों की शीघ्र सुनवाई की निगरानी, जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर सीसीए व एनएसए लगाने के लिए प्रस्तावों के कार्यान्वयन पर जोर दिया गया
कांडों के पर्यवेक्षण से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत निर्देश दिये गये
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गयी
नक्सलियों व अपराधियों की संपत्ति जब्त करने में तत्परतापूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश सभी एसपी को दिया गया
पदाधिकारियों/कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत करने को कहा गया
हर माह मीडिया से बात करने का निर्देश
सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ ही रेंज डीआइजी को डीजीपी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में बीते माह के अपराध व नक्सली परिदृश्य के संबंध में स्थानीय मीडिया को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें. उनसे कुछ नहीं छिपायें. जो खबरें अगले दिन अखबारों में प्रकाशित हो, उसकी कटिंग भी पुलिस मुख्यालय को भेजें.
नक्सल ऑपरेशन में गंभीरता जरूरी
बैठक के दौरान सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाठकर ने जिलों के एसपी को पिछले दिनों बूढ़ा पहाड़ पर छह जवानों की शहादत की ओर ध्यान दिलाया. कहा कि घटना से सबक लेने की जरूरत है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान गंभीरता बनाये रखना जरूरी है.
….और इधर
आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं
अपराध 2017 2018
बलात्कार 554 639
चाेरी 3782 4103
गृहभेदन 618 736
लूट 190 226
हत्या 690 798
डकैती 51 58
(नोट : दोनों वर्षों का आंकड़ा जनवरी से मई तक )
पुलिस की कार्रवाई
39 आपराधिक गिरोहों के 704 अपराधियों की पहचान की. 438 अपराधियों को गिरफ्तार किया
26 अपराधियों पर डीजीपी के स्तर से इनाम की घोषणा की गयी
23 अपराधियों पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को भेजा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें