Advertisement
रांची : भाकपा माले नेता डीपी बख्शी का निधन दी गयी श्रद्धांजलि
रांची : भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता कॉमरेड डीपी बख्शी (72) का गुरुवार की सुबह कोलकाता में निधन हो गया. उनकी अंत्येष्टि कोलकाता में ही 27 जुलाई को होगी. वह पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य तथा लंबे वक्त से पार्टी पोलित ब्यूरो में रहे थे. कॉमरेड बख्शी नक्सलबाड़ी व कामरेड चारु मजूमदार के आह्वान […]
रांची : भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता कॉमरेड डीपी बख्शी (72) का गुरुवार की सुबह कोलकाता में निधन हो गया. उनकी अंत्येष्टि कोलकाता में ही 27 जुलाई को होगी. वह पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य तथा लंबे वक्त से पार्टी पोलित ब्यूरो में रहे थे.
कॉमरेड बख्शी नक्सलबाड़ी व कामरेड चारु मजूमदार के आह्वान पर साठ के दशक में दुर्गापुर रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के अपने साथियों विनोद मिश्र व बृज बिहारी पांडेय के साथ आंदोलन में शामिल हुए थे. तब से लगातार भाकपा (माले) के निर्माण व विकास में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा. प.बंगाल के अलावा असम, झारखंड, ओड़िशा, तमिलनाडु, अांध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाकपा (माले) के विस्तार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. स्व बख्शी अपने सौम्य व्यवहार तथा हर तरह की कठिन परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक काम करते रहने के कारण साथियों के बीच बेहद लोकप्रिय थे. दूसरी तरफ, भाकपा (माले) राज्य कार्यालय में कॉमरेड को श्रद्धांजलि दी गयी.
संकल्प सभा को भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन, दयामनी बारला, वसीर अहमद, नदीम खान, जेवियर कुजूर, कुमार चंद्र मार्डी, जेरोम हेराल्ड कुजूर, सुदामा खलखो, एडवोकेट अजब लाल सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सुशीला तिग्गा, गोपाल सिंह, राम चरित्र शर्मा, सुखदेव मुंडा, सुनील जायसवाल, महेश सावरिया, ऐपवा की आइती तिर्की, शांति सेन, आइसा के नोरिन अख्तर, जगमोहन महतो व राज्य कार्यालय के सुखदेव प्रसाद ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement