रांची : मटका किंग विजय सिंह होगा जिला बदर
रांची : गाड़ीखाना निवासी मटका किंग विजय सिंह पर सीसीए के तहत जिला बदर करने की अनुशंसा कोतवाली डीएसपी ने की है. कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर डीसी राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता को भेजेंगे़ विजय सिंह काफी दिनों से जिला में मटका का संचालन करवा रहा है़ […]
रांची : गाड़ीखाना निवासी मटका किंग विजय सिंह पर सीसीए के तहत जिला बदर करने की अनुशंसा कोतवाली डीएसपी ने की है. कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर डीसी राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता को भेजेंगे़ विजय सिंह काफी दिनों से जिला में मटका का संचालन करवा रहा है़
विजय सिंह के खिलाफ रांची जिले के हर थाना में मटका खेलाने के मामले में गैंबलिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है़ वह कई बार गिरफ्तार हुआ, लेकिन हर बार जमानत पर बाहर निकल आता है़ इसलिए उस पर सीसीए लगाकर उसे जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी़ नौ जुलाई को पुलिस ने विजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वर्तमान में वह जमानत पर है़ उसके खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार नहीं होने पर वारंट व बाद में कुर्की-जब्ती वारंट भी निर्गत हुआ था, लेकिन कुर्की-जब्ती करने के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था़ गौरतलब है कि पहले डेली मार्केट थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड पर बड़े पैमाने पर मटका का खेल चलता था. बुधवार को पिस्कामोड़ के समीप स्थित लकड़ी टाल के समीप राज पैलेस के पीछे मटका चल रहा था. वहां कोतवाली डीएसपी ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया.