भोपाल से शौर्य स्मारक पार्क देख कर लौटे नगर विकास सचिव, सीएम को देंगे रिपोर्ट

रांची: नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह भोपाल के शौर्य स्मारक पार्क को देख कर लौट आये हैं. वहीं, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय गुरुवार को वीर सांवरकर पार्क देखने पोर्ट ब्लेयर गयीं. दोनों अधिकारी पार्कों पर अपनी अध्ययन रिपोर्ट मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष पेश करेंगे. उसी आधार पर शहीद बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 12:51 AM
रांची: नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह भोपाल के शौर्य स्मारक पार्क को देख कर लौट आये हैं. वहीं, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय गुरुवार को वीर सांवरकर पार्क देखने पोर्ट ब्लेयर गयीं. दोनों अधिकारी पार्कों पर अपनी अध्ययन रिपोर्ट मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष पेश करेंगे. उसी आधार पर शहीद बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का निर्माण किया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि दोनों पार्कों की थीम को आधार बना कर बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का निर्माण होगा.