रांची : एक अगस्त से नगर निगम में 53 वार्डों के हिसाब से होगा काम
रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने आदेश जारी किया है कि एक अगस्त से रांची नगर निगम के सभी काम नये परिसीमन के आधार पर होंगे. गौरतलब है कि पूर्व में रांची नगर निगम क्षेत्र में 55 वार्ड थे. जबकि, नये परिसीमन में वार्डों की संख्या घटाकर 53 कर दी गयी. चुनाव संपन्न […]
रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने आदेश जारी किया है कि एक अगस्त से रांची नगर निगम के सभी काम नये परिसीमन के आधार पर होंगे. गौरतलब है कि पूर्व में रांची नगर निगम क्षेत्र में 55 वार्ड थे.
जबकि, नये परिसीमन में वार्डों की संख्या घटाकर 53 कर दी गयी. चुनाव संपन्न हुए चार माह होने को हैं. लेकिन लोग अब भी रांची नगर निगम से जो कागजात बनवाते है, उसमें पुराना वार्ड नंबर ही लिखा मिलता है. इससे लोगों में असमंजस की स्थित उत्पन्न हो जाती है.
उम्मीद है कि नयी व्यवस्था लागू होने के बाद लोगों की यह परेशानी दूर हो जायेगी. नयी व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति जब निगम में होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स या कचरा यूजर चार्ज जमा करेगा, तो निगम की ओर से उसे दी गयी रसीद में उसके होल्डिंग नंबर के पीछे में दो डिजिट के रूप में उसका नया वार्ड नंबर जोड़ दिया जायेगा. अगर कोई व्यक्ति नया ट्रेड लाइसेंस, नया होल्डिंग नंबर व कचरा यूजर चार्ज का भुगतान करेगा, तो उसे अपने आवेदन में नये वार्ड का नंबर ही अंकित करना होगा.