रांची : आमदनी का गलत ब्योरा देकर टैक्स चोरी का आरोप, डॉ अमित मुखर्जी के ठिकानों पर आयकर सर्वे
रांची : आमदनी का गलत ब्योरा देकर टैक्स चोरी करने के आरोप में आयकर विभाग ने गुरुवार को डॉ अमित मुखर्जी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया है. आयकर अधिकारियों का दल इस्ट जेल रोड स्थित डाॅ मुखर्जी के अस्पताल और हिनू स्थित घर के क्लिनिक को सर्वे के दायरे मेें शामिल किया है. डॉ […]
रांची : आमदनी का गलत ब्योरा देकर टैक्स चोरी करने के आरोप में आयकर विभाग ने गुरुवार को डॉ अमित मुखर्जी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया है. आयकर अधिकारियों का दल इस्ट जेल रोड स्थित डाॅ मुखर्जी के अस्पताल और हिनू स्थित घर के क्लिनिक को सर्वे के दायरे मेें शामिल किया है.
डॉ मुखर्जी ने शिशिर सेवा केंद्र नाम की एक संस्था बनायी है. वह इसी संस्था के माध्यम से अपना अस्पताल चलाते हैं. उनके अस्पताल में दो ऑपरेशन थिएटर हैं. इनमें हड्डी रोग से जुड़ी बीमारियों का ऑपरेशन होता है. अस्पताल में 11 बेड कमरेवाला है, जबकि 25 बेड सामान्य श्रेणी के हैं. आयकर अधिकारियों का दल डॉ मुखर्जी के अस्पताल की व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज की जांच कर रहा है. यह कार्रवाई आयकर विभाग की संयुक्त आयुक्त निशा उरांव के निर्देश पर की जा रही है.