रांची : एयर एशिया के यात्री दिवाकर को शुक्रवार को खोयी अंगूठी वापस दी गयी. एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल मैनेजर मनोज कुमार ने दिवाकर को हीरे की अंगूठी सौंपी. दिवाकर की अंगूठी कोलकाता से रांची आने के क्रम में 26 जुलाई को विमान में कहीं गिर गयी थी. इसकी सूचना एयर एशिया के स्टेशन प्रबंधक कृष्णा यादव को रांची में दी गयी. उन्होंने दिल्ली में यह सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी. इसके बाद प्लेन के डी क्लीनिंग के दौरान अंगूठी मिली. इस अंगूठी शुक्रवार को दिवाकर के रांची लौटने के बाद उन्हें सौंपी दी गयी. मौके पर कंपनी के कर्मी और अन्य मौजूद थे.
एयर एशिया के यात्री को मिली खोयी हीरे की अंगूठी
रांची : एयर एशिया के यात्री दिवाकर को शुक्रवार को खोयी अंगूठी वापस दी गयी. एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल मैनेजर मनोज कुमार ने दिवाकर को हीरे की अंगूठी सौंपी. दिवाकर की अंगूठी कोलकाता से रांची आने के क्रम में 26 जुलाई को विमान में कहीं गिर गयी थी. इसकी सूचना एयर एशिया के स्टेशन प्रबंधक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है