झारखंड के ऊपर तीन दिनों से सक्रिय है मॉनसून
रांची : झारखंड के ऊपर पिछले तीन दिनों से मॉनसून सक्रिय है. इस कारण पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को दोपहर के पहले तक रुक-रुक कर बारिश हुई. पूरे राज्य में गुरुवार से शुक्रवार तक बारिश हुई. राजधानी में इस अवधि के दौरान करीब 33 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक […]
रांची : झारखंड के ऊपर पिछले तीन दिनों से मॉनसून सक्रिय है. इस कारण पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को दोपहर के पहले तक रुक-रुक कर बारिश हुई. पूरे राज्य में गुरुवार से शुक्रवार तक बारिश हुई. राजधानी में इस अवधि के दौरान करीब 33 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश धनबाद के मैथन में हुई. यहां करीब 241 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे के अंदर रिकार्ड की गयी.
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से राज्य के औसत बारिश की स्थिति में भी काफी सुधार हुअा है. सामान्य से करीब 27 फीसदी ही कम बारिश हो पायी है. पिछले सप्ताह सामान्य से करीब 47 फीसदी तक कम बारिश रिकार्ड की गयी थी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 28 और 29 को पूरे राज्य में बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश की चेतावनी दी गयी है. राजधानी में एक जून से 27 जुलाई तक 355 मिमी बारिश हो गयी है. सामान्यत: इस अवधि के दौरान 489 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.
डिबडीह में भूमिगत पथ पर जमा है पानी, लोगों को रही है परेशानी
रांची. रांची-लोहरदगा रेल लाइन में डिबडीह पाहन टोली के समीप पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण भूमिगत पथ में जल जमाव हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमिगत पथ में पांच से छह फीट पानी जमा हो गया है. इसकी वजह से लोग दूसरी ओर नहीं जा पा रहे हैं. हर बार बारिश में यही हालात बन जाते हैं. ऐसे में लोगों को रेलवे लाइन को पार कर आना-जाना करना पड़ता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं, जल जमाव के कारण स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
सीवरेज के लिए खोदे गये गड्ढों से नारकीय हुअा मोहल्ले का हाल
रांची : वार्ड नंबर-4 के रामकृष्ण मिशन के समीप कृष्णापुरी मोहल्ले का हाल सीवरेज के लिए खोदे गये गड्ढे से नारकीय हो गया है. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो पिछले कई माह से सड़क की यही हालत है. इस कारण मोहल्ले के लोगों को अपने वाहन लेकर सड़क में आने में भी काफी परेशानी हो रही है. जब भी बारिश होती है, परेशानी और बढ़ जाती है. वाहन चालकों को भी यह पता नहीं चल पाता है कि आगे सड़क समतल है कि गड्ढा है. मोहल्ले के लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.