वोकेशनल कोर्स के शुल्क में बढ़ोतरी
रांची: रांची विवि वोकेशनल काउंसिल ने विभिन्न कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में चल रहे कई वोकेशनल कोर्स के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. सामान्य जाति के विद्यार्थियों के लिए शुल्क साढ़े आठ हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया. एसटी/एससी विद्यार्थियों का शुल्क आठ हजार रुपये ही रहेगा. कुलपति की अध्यक्षता में […]
रांची: रांची विवि वोकेशनल काउंसिल ने विभिन्न कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में चल रहे कई वोकेशनल कोर्स के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. सामान्य जाति के विद्यार्थियों के लिए शुल्क साढ़े आठ हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया. एसटी/एससी विद्यार्थियों का शुल्क आठ हजार रुपये ही रहेगा.
कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एमसीए का शुल्क 18 हजार रुपये से बढ़ा कर 20 हजार रुपये किया गया, जबकि एसटी/एससी विद्यार्थियों के लिए शुल्क 18 हजार रुपये किये गये. बायोटेक्नोलॉजी में शुल्क 12000 से बढ़ाकर 15000 किया गया.
बैठक में 10 से कम नामांकन वाले वोकेशनल कोर्स को बंद करने का निर्णय लिया. अगस्त माह में विवि की टीम द्वारा सभी कोर्स का फिर से सर्वेक्षण करा कर स्टेटस रिपोर्ट तैयार की जायेगी. बैठक में मेंटास एडवेंटिस कॉलेज के बीबीए व बीसीए के विद्यार्थियों को अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. आइएसएम में सात व आठ जून को आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए एक लाख 13 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी. परीक्षा सेल के लिए आठ लाख 90 हजार रुपये, प्लेसमेंट सेल के लिए सात लाख 38 हजार रुपये सहित कुछ कॉलेजों के बजट की स्वीकृति भी दी गयी. रामलखन सिंह यादव कॉलेज व एलएलएम कोर्स से संबंधित ऑडिट बैलेंस सीट उपलब्ध नहीं रहने के कारण निर्णय नहीं लिया गया. ज्योतिर्विज्ञान विभाग में सिर्फ एक छात्र के रहने की स्थिति में उसके दो लाख 20 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति नहीं दी गयी.
बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, वोकेशनल काउंसिल को-ऑर्डिनटेर डॉ अशोक चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ अमर चौधरी, ़वित्त पदाधिकारी केके वर्मा, वोकेशनल सहायक को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.