मिशनरीज ऑफ चैरिटी समेत आठ संस्थाओं का निबंधन होगा रद्द

रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी समेत आठ संस्थाओं का निबंधन रद्द होगा. प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पिछले दिनों डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इन संस्थाओं की जांच फिर से की गयी. इनमें कई खामियां पायी गयी. जांच टीम ने सभी संस्थाओं की बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर ली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 3:25 AM

रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी समेत आठ संस्थाओं का निबंधन रद्द होगा. प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पिछले दिनों डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इन संस्थाओं की जांच फिर से की गयी.

इनमें कई खामियां पायी गयी. जांच टीम ने सभी संस्थाओं की बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसे जल्द ही डीडीसी को सौंपा जायेगा. सूत्रों के अनुसार, जांच में टीम ने पाया है कि कई जगहों पर बच्चों का रखरखाव सही तरीके से नहीं होता है. जांच टीम को लोक विकास बिंदु संस्था तो मिला ही नहीं. पूछताछ में पता चला कि यह संस्था घर से संचालित हो रही थी. इडीआइएसएस की जांच के दौरान संचालक ने बताया कि यह संस्था स्कूल में ही संचालित होती है.

शिशु सदन के खिलाफ जांच जारी है. जांच पूरी होने तक शिशु सदन में कोई बच्चा नहीं रखने का निर्देश जारी किया गया है. शिशु सदन के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई भी जांच तक स्थगित कर दी गयी है.
इन संस्थाओं पर हो सकती है कार्रवाई
लोक विकास बिंदु: यह संस्था किसी के मकान में संचालित हो रही है
महर्षि वाल्मिकी विकलांग अनाथ सेवाश्रम : यहां बच्चे का रखरखाव सही नहीं पाया गया. पेयजल की भी सुविधा नहीं है. बच्चे तालाब से पानी लाकर पीते हैं
आंचल शिशु आश्रम : यहां लड़का व लड़की साथ रहते हैं. लोगों का काफी आना-जाना रहता है. सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.
जांच दल में कौन-कौन हैं शामिल
जांच टीम में सुषमा बड़ाइक, एनी रिंकू कुजूर, रविशंकर, प्रवीण कुमार सिंह, सागर कुमार, श्वेता, श्वेता कुमारी गुप्ता व राजेश शामिल थे.
इन संस्थाआें की हुई है जांच : लोक विकास बिंदु, महर्षि वाल्मिकी विकलांग अनाथ सेवाश्रम, आंचल शिशु आश्रम, दीया सेवा संस्थान, इडीआइएसएस, महिला सामख्या सोसाइटी, मिशनरीज ऑफ चैरिटी, आदिम जाति सेवामंडल.

Next Article

Exit mobile version