प्रतिष्ठित व्‍यवसायी हेमंत जैन और पुनीत पोद्दार से JCI रांची के सदस्‍यों नें सीखी व्यापार की बारीकियां

रांची : शहर के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी जेसी हेमंत जैन और पुनीत पोद्दार ने जेसीआई रांची के सदस्‍यों को व्यापार करने की बारीकियां सिखायी. यह कार्यक्रम रविवार को जेसीआई रांची के कार्यालय में संपन्‍न हुआ. जेसी हेमंत जैन रांची के प्रतिष्ठित व्यापारियों में से एक हैं. जेसी हेमंत जैन हीरो मोटोकॉर्प की 23 अधिकृत शाखाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 5:17 PM

रांची : शहर के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी जेसी हेमंत जैन और पुनीत पोद्दार ने जेसीआई रांची के सदस्‍यों को व्यापार करने की बारीकियां सिखायी. यह कार्यक्रम रविवार को जेसीआई रांची के कार्यालय में संपन्‍न हुआ. जेसी हेमंत जैन रांची के प्रतिष्ठित व्यापारियों में से एक हैं. जेसी हेमंत जैन हीरो मोटोकॉर्प की 23 अधिकृत शाखाएं झारखण्ड में चला रहे हैं साथ ही अपने व्यापार में उन्होंने 2300 लोगो को रोजगार भी दिया है.

वहीं पुनीत पोद्दार बाबूलाल प्रेमकुमार, प्रेमसंस मोटर उद्योग के मालिक हैं, जहां 2500 कर्मचारी अपना योगदान देते हैं. पुनीत पोद्दार और जेसी हेमंत जैन ने जेसीआई रांची के सदस्यों को अपने व्यापार को सुगम बनाने की ट्रेनिंग दी साथ ही अपने व्यापार की तरफ अपने कर्तव्यों को निभाना भी सिखाया. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को बिजनेस मल्टीप्‍लॉयर वर्कशॉप का नाम दिया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से जेसीआई के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव सिद्धार्थ जायसवाल, उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पंकज साबू, अमित खोवाल, निखिल मोदी, राकेश जैन, अभिषेक केडिया, नारायण मुरारका, अनूप अग्रवाल, अभिनव मंत्री, मनीष रामजीसरिया, सुशील केडिया, मोहित वर्मा, साकेत मोदी, आशीष भला, प्रदीप सोडानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version